जयपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और राजस्थान के पूर्व वित्त मंत्री रहे मानिकचंद सुराणा के निधन से सियासी जगत में शोक की लहर है. राज्यपाल कलराज मिश्र सहित प्रदेश भाजपा के कई नेताओं ने इन दिग्गज नेताओं के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है.
पढ़ेंःपायलट-गहलोत के बीच टकराव कम करने में अहम भूमिका निभा रहे थे अहमद पटेल
राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपने शोक संदेश में पटेल के निधन पर दुख व्यक्त किया. साथ ही स्वर्गीय पटेल को लोकप्रिय नेता बताते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवारजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की.
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने ट्विटर पर स्वर्गीय पटेल के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की और लिखा कि सार्वजनिक जीवन में उन्होंने हमेशा समाज हित के लिए काम किया और राजनीतिक पटल पर अपनी पहचान बनाई. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना करती हूं.
पढ़ेंःअहमद पटेल के निधन से शोक में डूबी कांग्रेस, CM अशोक गहलोत सहित कई नेताओं ने जताया दुख
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर स्वर्गीय अहमद पटेल के निधन को एक राजनीतिक युग का अवसान बताया. उन्होंने कहा कि राजनीति में संजीदगी और बुद्धिमता के लिए हमेशा स्वर्गीय पटेल को याद किया जाएगा. उन्होंने मृतक के परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
पढ़ेंःराजस्थान के पूर्व वित्त मंत्री मानिकचंद सुराणा का निधन, समाजवादी नेता के तौर थी पहचान
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा के साथ ही किसान महापंचायत के अध्यक्ष रामपाल जाट ने भी स्वर्गीय अहमद पटेल और मानिकचंद सुराणा के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की. राजेंद्र राठौड़ ने अपने शोक संदेश में कहा कि अहमद पटेल जी का राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन में बहुत योगदान रहा है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिवारजनों को धैर्य और संबल प्रदान करे.