जयपुर. प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. आम से लेकर खास तक हर कोई इसकी जद में आ गया है. सरकारें अपने-अपने स्तर पर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंता जताई. इस संबंध में उन्होंने गुरुवार को बयान भी जारी किया. अपने बयान में राज्यपाल ने उन व्यक्तियों से प्लाज्मा दान करने की अपील की, जो व्यक्ति कोरोना से ग्रसित होकर ठीक हो चुके हैं.
राज्यपाल ने बयान जारी करते हुए कहा है कि वे खुद भी प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण और बढ़ते मरीजों से चिंतित हैं, कोरोना का विषय अत्यंत चिंताजनक है. कोरोना को लेकर वे सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लगातार चर्चा कर रहे हैं. बचाव ही इसका उपचार है. कोरोना से बचने के लिए हम लोगों को सावधानी बरतनी होगी. साथ ही सरकार के सभी दिशा निर्देशों की पालना भी करनी होगा. यह हमारे लिए तो लाभदायक है और इससे हमारे घर, परिवार, समाज प्रदेश और देश भी सुरक्षित रह सकेगा.
पढ़ें:अलवर में लॉकडाउन खत्म, 14 दिन बाद दिखी शहर में चहल-पहल