जयपुर.राज्यपाल कलराज मिश्र ने डूंगरपुर में हुए उपद्रव और हिंसा पर शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर चर्चा की. राज्यपाल मिश्र ने शनिवार शाम को प्रमुख सचिव गृह अभय कुमार और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था सौरभ श्रीवास्तव को राजभवन बुलाया और उन्हें इस हिंसा पर तत्काल नियंत्रण के लिए निर्देश दिए.
राज्यपाल ने निर्देश देते हुए कहा कि दोषियों को तत्काल पकड़ें, समाज विरोधी तत्वों को गिरफ्तार करें और घटना के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें चिन्हित करें. राज्यपाल ने दोनों अधिकारियों से आदिवासी क्षेत्रों में लोगों द्वारा किए गए उपद्रव और हिंसा की जानकारी ली. इसके साथ ही राज्यपाल ने डूंगरपुर सहित जनजातिय क्षेत्रों में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए.
डूंगरपुर: प्रदर्शनकारियों के आगे बेबस पुलिस, 6 किमी लौटना पड़ा पीछे