जयपुर.राज्यपाल कलराज मिश्र ने सैनिक कल्याण संबंधित योजनाओं से जुड़ी विसंगतियों को सभी स्तरों पर दूर करने के निर्देश दिए (Governor directs to resolve problems related to sainik welfare) हैं. उन्होंने पूर्व सैनिकों, विधवाओं और उनके आश्रितों की देखभाल, उन्हें रोजगार प्रदान करने आदि के साथ ही कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए. मिश्र बुधवार को राजभवन में राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड की 14वीं बैठक और अमलगमटेड फंड की प्रबंधकारिणी समिति की 31वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
इस दौरान उन्होंने सेवारत और पूर्व सैनिकों के कल्याण संबंधी प्रकरणों में सभी सरकारी विभागों को समन्वय रखते हुए समयबद्ध कार्य करने का भी आह्वान किया. बैठक में राज्यपाल मिश्र ने कहा कि शहीदों के परिजनों को समाज में विशेष सम्मान प्रदान करना, उनकी देखभाल करना और उनकी सामाजिक, पारिवारिक व आर्थिक समस्याओं का समाधान करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेनाओं और पैरा मिलिट्री फोर्सेस के शहीद और स्थाई रूप से विकलांग सैनिकों को भूमि आवंटन संबंधी नियमों में पारदर्शिता के साथ व्यावहारिकता पर भी जोर रहना चाहिए. राज्यपाल ने सेना मेडल धारकों से जुड़ी विभिन्न सुविधाओं, सम्मान राशि और अन्य संबंधित विसंगतियों को भी दूर किए जाने के निर्देश दिए.
सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक में स्वीकृत प्रस्ताव: बैठक में भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित पदों पर उपयुक्त भूतपूर्व सैनिक न मिलने की स्थिति में इन पदों पर परिवार के एक आश्रित सदस्य को नियोजन के लिए आरक्षण के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे जाने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई. इसी तरह भूतपूर्व सैनिकों के लिए न्यूनतम प्राप्तांक की बाध्यता को समाप्त कर भूतपूर्व सैनिकों को अलग से मेरिट के आधार पर नियोजन प्रदान करने का प्रस्ताव भी राज्य सरकार को भेजे जाने की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई.