जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संकट के बीच राज्यपाल कलराज मिश्र ने सभी धर्मों से जुड़े लोगों से अपील की है कि वे घबराए नहीं, बल्कि सरकार को सहयोग देते हुए अपनी जांच करवाने के लिए स्वयं आगे आएं.
राज्यपाल ने कोरोना संदिग्ध की जांच के लिए गए चिकित्सा कर्मी और पुलिसकर्मियों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार की घटना पर बोलते हुए कहा कि चिकित्सा कर्मी और पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह किए बगैर दूसरों की जान बचाने के लिए काम कर रहे हैं. ऐसे में आम लोगों को उनका सहयोग करना चाहिए. गुरुवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने पीएम केयर फंड में राज्यपाल राहत कोष से 20 लाख रुपए की राशि जारी की.
राज्यपाल कलराज मिश्र की लोगों से अपील इस दौरान मीडिया से बातचीत में कलराज मिश्र ने विभिन्न धर्मों के महंत, मौलाना, फादर और गुरूओं से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना महामारी से बचाव के लिए किए जाने वाली मेडिकल जांचों में बिना किसी धार्मिक आधार पर सहयोग करें. मिश्र ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे डरे नहीं, स्वास्थ्यकर्मी, प्रशासन और पुलिस का सहयोग करें. उनके अनुसार गुरुवार सुबह तक देश में लगभग 171 व्यक्ति इस बीमारी से ठीक हो गये हैं.
पढ़ेंःराजस्थान में 450 तबलीगी जमात के लोगों को चिह्नित कर किया गया क्वॉरेंटाइन
राज्यपाल की मुख्यमंत्री से चर्चा
राज्यपाल कलराज मिश्र कोरोना से बचाव के लिए राज्य में किये जा रहे प्रयासों पर निरन्तर निगरानी रखे हुए हैं. गुरुवार को राज्यपाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर वार्ता की. इस दौरान राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से पूरे प्रदेश के हालात जाने.
पढ़ें:बड़ी खबर: दिल्ली से लौटे तबलीगी जमात के 5 में से 4 कोरोना पॉजिटिव
ऐसे प्रयास हो कि कोई भी व्यक्ति और पशु-पक्षी ना रहे भूखा
राज्यपाल ने कहा कि यदि आपके आसपास ऐसे लोग हैं, जिनके पास खाने का सामान नहीं है, तो उनकी मदद अवश्य करे. उन्होंने कहा कि बेजुबान जानवरों को चारा और पक्षियों के लिए दाने की व्यवस्था के लिए भी लोग आगे आएं. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास किये जाए कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोये.
पढ़ें-COVID-19: दिल्ली मरकज से जोधपुर आये 15 लोग चिन्हित, आज आएगी जांच रिपोर्ट
राज्यपाल की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी हुई वार्ता
राज्यपाल कलराज मिश्र की यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी फोन पर चर्चा हुई. राज्यपाल को इस चर्चा के बाद राजस्थान के विभिन्न जिलों में मजदूरी या कारखानों में कार्यरत उत्तर प्रदेश के 400 लोगों की एक सूची मिली. राज्यपाल मिश्र ने इन लोगों की चिकित्सा और भोजन आदि की व्यवस्था हेतु संबंधित जिलों के जिला कलेक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.