जयपुर.कोरोना महामारी के बीच भारत कल यानी 15 अगस्त को 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. आजादी की वर्षगांठ के पूर्वराज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि यह दिन हमें देश की आजादी के लिए अपना तन-मन-धन न्यौछावर करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष, त्याग, समर्पण और उनकी शहादत की याद दिलाता है. हम सब उनके इस बलिदान के प्रति नतमस्तक हैं.
गहलोत ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश ने आगे बढ़ने के लिए लोकतांत्रिक मार्ग चुना. हमारे देश में लोकतंत्र लगातार सशक्त और समृद्ध हुआ. यह स्वस्थ प्रजातांत्रिक मूल्यों के पोषण की और हमारे महान नेताओं की सोच का परिणाम है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी का सही अर्थ यही है कि हर व्यक्ति को उसके अधिकार प्राप्त हों और सभी के साथ न्याय हो.
पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस 2020: अजमेर के पटेल स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, जानें क्या होगा विशेष
सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा के प्रति वचनबद्ध हैं. प्रदेश में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन के जीवन में गुणात्मक सुधार लाया जा रहा है. गहलोत ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि हम सभी मिल-जुलकर रहें और अपने परिश्रम एवं प्रयासों से देश-प्रदेश को आगे बढ़ाने में भागीदारी निभाएं. यही हमारी अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.