जयपुर.राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को ईद उल फितर की मुबारकबाद दी है. साथ ही मुस्लिम भाइयों से अपील की है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए वे लॉकडाउन की पालना करें और सोशल डिस्टेंसिंग रखें. साथ ही घरों पर ही ईद की नमाज भी अदा करें.
राज्यपाल ने दी ईद उल फितर की मुबारकबाद राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपने जारी संदेश में कहा, कि इस पावन दिवस पर अल्लाह से क्षमा मांगना पुनीत कार्य होता है. सभी लोग घर पर रहकर इस त्यौहार को मनाएं और अल्लाह से दुआ मांगे कि देश और प्रदेश जल्द ही कोरोना से मुक्त हो सके.
पढ़ें-भीलवाड़ा जामा मस्जिद के मौलाना की लोगों से अपील, घरों में रहकर अदा करें ईद की नमाज
राज्यपाल ने कहा कि हमारी विविधता हमारी ताकत है और हमें एकजुट होकर देश में सांप्रदायिक सद्भाव और एकता की भावना सुनिश्चित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि रमजान का महीना दान रोजा और प्रार्थनाओं के साथ मनाया जाता है. इस अवसर पर सभी को मिलजुलकर समाज की सेवा का संकल्प भी लेना चाहिए.
सीएम अशोक गहलोत ने दी मुबारकबाद
वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संदेश में कहा, कि ईद का त्यौहार रोजेदारों के लिए खुशियों का पैगाम लेकर आता है. ईद हमें आपसी मतभेद मिठाकर मजलूम, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की मदद करने और इंसानियत व भाईचारा कायम रखने की सीख देती है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद के इस मौके पर प्रदेश और देश में अमन, चैन और खुशहाली के लिए दुआ करें. गहलोत ने मुस्लिम भाइयों से अपील भी की कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की पालना करें और अपने घर पर ही ईद की नमाज अदा करें. साथ ही नमाज के बाद खुदा से कोविड-19 महामारी के खात्मे और संक्रमित लोगों की शिफा के लिए दुआ करें.