राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विश्व नर्से दिवस पर राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष सहित इन विशिष्ट जनों ने दी शुभकामनाएं - rajasthan news

अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस पर राज्यपाल कलराज मिश्र, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने इंटरनेशनल नर्स डे पर नर्सों को बधाई दी. इसके साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी प्रदेश के सभी नर्सिंग कर्मियों को शुभकामनाएं दीं.

अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस, International nurses day,  जयपुर की खबर,  राजस्थान, राज्यपाल से जुड़ी खबर
नर्सेस दिवस पर राज्यपाल ने नर्सों को दी शुभकामनाएं

By

Published : May 12, 2020, 6:48 PM IST

जयपुर.अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस पर राज्यपाल सहित कई भाजपा के नेताओं को नर्सों को शुभकामनाएं दी. राज्यपाल की ओर से जारी शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा कि नर्सिंग कर्मी सेवा के पर्याय होते हैं. राज्यपाल ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में नर्सिंग कर्मियों ने सेवा का जो जज्बा दिखाया है. वो प्रशंसनीय और सराहनीय है. राज्यपाल ने सभी नर्सिंग कर्मियों को साधुवाद देते हुए कहा कि वो इसी तरह इस महामारी से चल रही जंग में जुटे रहे तो फिर जल्द ही कोरोना का हम मात दे सकेंगे.

नर्सेस दिवस पर राज्यपाल ने नर्सों को दी शुभकामनाएं

सीपी जोशी ने दी शुभकामना, नर्सिंग कर्मियों के सम्मान में जगमगाएगा विधानसभा परिसर-

राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने भी प्रदेश के सभी नर्सों को नर्स दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संकट के इस समय में नर्सिंग कर्मियों की सेवा हमेशा याद रखी जाएगी. जोशी ने बताया कि नर्सिंग कर्मियों के सम्मान में मंगलवार रात विधानसभा परिसर को आकर्षक रोशनी से जगमगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें-EXCLUSIVE: विद्युत के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा नया विधेयक, ऊर्जा मंत्री के आरोप बेबुनियाद: राजेंद्र राठौड़

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और आमेर से विधायक सतीश पूनिया और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर प्रदेश के सभी नर्सिंग कर्मियों को शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की है. उन्होंने ट्विटर के जरिए अपना शुभकामना संदेश जारी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details