जयपुर.गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता केशुभाई पटेल के निधन पर बीजेपी के कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया. राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्वर्गीय केशुभाई पटेल का देश की राजनीति और गुजरात के विकास में अहम योगदान रहा है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता. राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को आघात सहन करने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. साथ ही ईश्वर से पुण्य आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी केशुभाई पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और गुजरात के विकास को गति देने में केशुभाई पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की.