राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यपाल कलराज मिश्र का 45 मिनट का अभिभाषण, 34 पेजों में गिनाई सरकार की उपलब्धियां - Rajasthan News

राजस्थान विधानसभा के चौथे सत्र का पहला दिन राज्यपाल के अभिभाषण के नाम रहा. राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण में प्रदेश सरकार के 13 महीने के कामकाज और उपलब्धियों को गिनाया गया. राज्यपाल का अभिभाषण करीब 45 मिनट चला.

राज्यपाल कलराज मिश्र का अभिभाषण, Governor Kalraj Mishra News
45 मिनट चला राज्यपाल का अभिभाषण

By

Published : Jan 24, 2020, 6:26 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 6:38 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के चौथे सत्र का पहला दिन राज्यपाल के अभिभाषण के नाम रहा. राज्यपाल कलराज मिश्र ने 34 पेज के अपने अभिभाषण में 122 पैराग्राफ को समेटते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को सदन में रखा. राज्यपाल का अभिभाषण करीब 45 मिनट चला.

45 मिनट चला राज्यपाल का अभिभाषण

राज्यपाल कलराज मिश्र के विधानसभा में पहुंचने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल और मुख्य सचिव डीबी गुप्ता सहित आला अधिकारियों ने स्वागत किया. इस दौरान यहां मौजूद पुलिस के जवानों ने उन्हें सलामी भी दी और उसके बाद पूरे सम्मान के साथ राज्यपाल को सदन में लाया गया, जहां उन्होंने अभिभाषण पढ़ा.

पढ़ें- विधानसभा सत्र का पहला दिन ही रहा हंगामेदार, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भाजपा ने किया वॉकआउट

राज्यपाल के अभिभाषण में प्रदेश सरकार के 13 महीने के कामकाज और उपलब्धियों को गिनाया गया. इसमें महात्मा गांधी की 150वीं और प्रधानमंत्री रहे भारत रत्न राजीव गांधी की 75वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में उनके आदर्शों, जीवन मूल्यों और राष्ट्रव्यापी दृष्टिकोण पर चलने का संकल्प लेने का आह्वान भी किया गया.

राज्यपाल के अभिभाषण में सरकार की इन उपलब्धियों पर रहा फोकस

  • प्रदेश सरकार की ओर से राइट टू हेल्थ केयर कानून लाने की कार्यवाही का जिक्र
  • निरोगी राजस्थान अभियान का जिक्र, स्वास्थ्य मित्र बनाए जाने का उल्लेख
  • मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना और आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का जिक्र
  • 58 पंचायत मुख्यालय पर जल्द ही आयुर्वेद चिकित्सालय औषधालय खोले जाने का जिक्र
  • कृषि क्षेत्र और किसानों के लिए किए गए नवाचारों का जिक्र और किसानों के ऋण माफी पर हुए काम का जिक्र
  • टिड्डियों से हुए किसानों को नुकसान के दौरान सरकार की ओर से उठाए गए कदम का जिक्र
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि और सामाजिक कल्याण क्षेत्र में किए गए कार्यों का जिक्र
  • महिला बाल विकास के क्षेत्र में किए गए कार्य और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत हुए कार्यों का जिक्र
  • गिरते भूजल को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी और आगामी 2 वर्षों में जल संग्रहण व जल संरक्षण के दिशा में उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी
  • पुलिस थानों में निसंकोच एफआईआर दर्ज करवाने का जिक्र और सभी को न्याय व सुनवाई सुनिश्चित कराने की जानकारी
  • मॉब लिंचिंग कानून बनाने वाले दूसरे राज्य बनने की भी जानकारी, साथ ही अब तक राष्ट्रपति से अनुमति नहीं मिलने का भी अभिभाषण में जिक्र. उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार से मिलेगा इसमें सहयोग
  • ऊर्जा के क्षेत्र में तय किए गए लक्ष्यों की जानकारी और सूरतगढ़ सुपरक्रिटिकल परियोजना में प्रारंभ होने वाली इकाइयों की जानकारी
  • शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार की ओर से किए गए नवाचार और अन्य कार्यों की जानकारी
  • राज्य सरकार की ओर से 1 वर्ष में 1 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान करने की दिशा में सरकारी क्षेत्र में 31 हजार 513 पदों पर नियुक्ति दी जाने की जानकारी और 28 हजार 601 पदों पर परिणाम जारी होने का जिक्र, जिनकी नियुक्ति जल्द होगी.
  • बेरोजगार युवाओं को मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अंतर्गत अब तक 224 करोड़ 14 लाख रुपए बेरोजगारी भत्ते के रूप में वितरित कर 1 लाख 58 हजार 576 बेरोजगार युवाओं को लाभ पहुंचाने का जिक्र.
  • सैनिक और सैनिक परिवारों के कल्याण के लिए किए गए कार्यों की जानकारी पर रहा फोकस
  • शिक्षा, खेल, सिंचाई आदि क्षेत्र में किए गए सरकार के कार्यों का भी उल्लेख.
Last Updated : Jan 24, 2020, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details