राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरकार के 1 साल पर तीन दिन होंगे राज्य स्तरीय कार्यक्रम...भामाशाह कार्ड का बदलेगा नाम, मिलेंगी कई सौगातें - गहलोत सरकार एक वर्ष

राजस्थान की कांग्रेस सरकार 17 दिसंबर को अपना पहला वर्ष पूरा करने जा रही है. इस अवसर पर तीन दिन तक राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिसकी रूपरेखा कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में तैयार कर ली गई है.

Ashok Gehlot government, राजस्थान की कांग्रेस सरकार
1 year of Rajasthan government

By

Published : Dec 11, 2019, 6:12 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कांग्रेस सरकार अपने कार्यकाल की पहली वर्षगांठ मनाने जा रही है. 17 दिसंबर को कांग्रेस सरकार का 1 साल पूरा होने जा रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री कार्यालय में कैबिनेट और मंत्री परिषद की बैठक हुई. जिसमें सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार करने के लिए गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति ने अपनी रिपोर्ट भी पेश की.

बैठक के बाद प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि पहली वर्षगांठ पर सरकार तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करेगी. 17 से 19 दिसंबर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस मौके पर सरकार ने नई आद्योगिक नीति और भामाशाह कार्ड का नाम बदलने का फैसला भी लिया है.

सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर आम जनता को मिलेंगी कई सौगातें, होंगे तीन दिवसीय कार्यक्रम

पढ़ेंःगहलोत 'राज' 1 साल: कैसा रहा बेरोजगारों के लिए ये साल...

17 दिसंबर को होंगे यह कार्यक्रम

  • सुबह 7:30 से 8:00 बजे तक 'रन फॉर निरोगी राजस्थान' मैराथन का आयोजन अल्बर्ट हॉल से त्रिमूर्ति सर्किल तक होगा.
  • सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक जवाहर कला केंद्र में 'वर्ष एक फैसले अनेक' नाम से प्रदर्शनी लगाई जाएगी. जिसमें 17 विभागों की करीब 40 स्टॉल लगाई जाएंगी.
  • दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में किसान सम्मेलन आयोजित होगा. जिसमें 1000 करोड़ की कृषक कल्याण योजना की शुरुआत होगी. इसी कार्यक्रम में राजस्थान कृषि प्रसंस्करण कृषि नीति और कृषि निर्यात नीति 2019 का विमोचन होगा. वहीं, ऋण माफी पर लघु फिल्म भी रिलीज की जाएगी.

पढ़ेंःगहलोत 'राज' 1 साल: नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश सरकार से मांगे इन सवालों के जवाब, पढ़िए यह खास रिपोर्ट

18 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम

  • 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री जनता को 'निरोगी राजस्थान' योजना की सौगात देंगे. जयपुर के जगतपुरा की वाल्मीकि कॉलोनी में इस योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहले जनता क्लीनिक का शुभारंभ होगा.
  • सुबह 10:30 बजे से एस.एम.एस. ऑडिटोरियम में चिकित्सा विशेषज्ञों की विचार गोष्ठी होगी. जिसमें प्रदेश के विभिन्न शहरों और अन्य राज्यों के चिकित्सक भी शामिल होंगे.
  • दोपहर में आई एम शक्ति इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी महिला शक्ति योजना का शुभारंभ दुर्गापुरा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे. इस योजना के तहत हर साल महिला सशक्तिकरण के लिए 200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

पढ़ेंःगुजरात के व्यापारी ने उदयपुर में परिवार सहित खाया जहर, दो की मौत; दो की हालत गंभीर

19 दिसंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम

  • एमएसएमई और स्टार्टअप को लेकर एमएनआईटी में कॉन्क्लेव आयोजति होगा. जिसमें लघु एवं शुष्क में उद्योगों के लिए प्रदेश सरकार ने जो फैसले लिए हैं उन पर चर्चा होगी. इस कॉन्क्लेव में उन 300 लोगों को बुलाया गया है जो योजना का लाभ ले चुके हैं.
  • इसके साथ ही औद्योगिक विकास नीति 2019 का भी आरंभ भी होगा.
  • सभी जिलों में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का समापन होगा. समापन कार्यक्रम में सभी प्रभारी मंत्री अपने-अपने प्रभार जिलों के दौरे पर रहेंगे. साथ ही प्रभारी मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के 1 साल के कार्यकाल की जानकारी भी जनता तक पहुंचाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details