जयपुर.चिकित्साकर्मियों को डब्ल्यूएचओ की ओर से निर्धारित मापदंडों की बचाव सामग्री देने के मामले में राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट में जवाब पेश किया गया. जिसमें कहा गया कि चिकित्साकर्मियों को निर्धारित मापदंड की PPE किट दी गई है. वहीं एसएमएस अस्पताल की कैंटीन कर्मचारी के संक्रमित मिलने पर कैंटीन को सील कर दिया गया था. इसके अलावा प्रदेश के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए गए हैं.
सरकार की ओर से पेश जवाब को रिकॉर्ड पर लेते हुए अदालत ने मामले की सुनवाई 29 अप्रैल को तय की है. मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महान्ति और न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की खंडपीठ ने यह आदेश रामवीर की ओर से दायर याचिका पर दिए. याचिका में अदालत को बताया गया कि एसएमएस अस्पताल सहित अन्य चिकित्साकर्मियों को डब्ल्यूएचओ की ओर से निर्धारित मापदंड के आधार पर मास्क और सैनिटाइजर सहित अन्य बचाव सामग्री उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. जिसके चलते चिकित्साकर्मियों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.