राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पिछले एक साल में बिगड़े हालात, आगामी बजट में चिकित्सा सुविधाओं पर फोकस करे सरकार: सराफ - चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

20 फरवरी को राजस्थान सरकार बजट 2020 पेश करने जा रही है. चिकित्सा क्षेत्र में बजट पर मांग को लेकर पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि बीते एक वर्ष में हालात बिगड़े हैं. सरकार को चाहिए कि चिकित्सा सुविधाओं पर आगामी बजट में ज्यादा ध्यान दे. पढ़ें विस्तृत खबर...

Rajasthan latest news, राजस्थान बजट 2020
Rajasthan budget 2020

By

Published : Feb 8, 2020, 4:57 PM IST

Updated : Feb 15, 2020, 7:03 AM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार जल्द ही अपना राज्य बजट पेश करने वाली है. प्रदेश के पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री और मौजूदा भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने कहा है कि सरकार आगामी बजट में चिकित्सा सुविधाओं पर फोकस करे ताकि प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर मिल सकें.

सरकार आगामी बजट में चिकित्सा सुविधाओं पर करे फोकस : पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने गहलोत सरकार पर निशाना लगाते हुए कहा कि पिछले 1 साल से प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है और चिकित्सा के क्षेत्र में हालात बिगड़ रहे हैं. कालीचरण सराफ ने मौजूदा चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को लेकर कहा कि कोटा, जोधपुर और बीकानेर में बच्चों की मौत के मामले सामने आए लेकिन चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा 30 दिन बाद स्थिति का जायजा लेने पहुंचे. जबकि ऐसे हालातों में तुरंत चिकित्सा मंत्री को मौके पर पहुंचना चाहिए था और मामले की जांच करनी चाहिए थी.

पढ़ेंःSMS अस्पताल को उत्तरी भारत का सबसे बड़ा ऑर्गन ट्रांसप्लांट केंद्र बनाया जाएगा : रघु शर्मा

पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि हमारी सरकार के समय प्रदेश में आदर्श पीएचसी और वैलनेस सेंटर खोले गए थे लेकिन मौजूदा सरकार ने उन्हें बंद करने का काम किया है. इसके अलावा प्रदेश में लंबे समय से चिकित्सकों की कमी बनी हुई है. उन्होंने कहा जब भाजपा की सरकार थी तो करीब 5000 से अधिक चिकित्सकों की भर्ती की गई थी लेकिन मौजूदा समय में एक भी भर्ती नहीं की गई है. जबकि सरकार 'जनता क्लीनिक' खोलने की बात कर रही है.

पढ़ेंःSpecial : 'कुत्ता घर' में नरकीय जीवन जी रहे शरणार्थी....करीब 80 परिवारों की दर्द-ए-दास्तां सुनिए...

सराफ ने कहा कि चिकित्सा मंत्री को बयानबाजी छोड़कर प्रदेश की चिकित्सा सुविधा पर ध्यान देना चाहिए. बिना डॉक्टर्स की भर्ती किए कैसे योजनाओं को अमल में लाया जाएगा, यह सोचने वाली बात है. पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि चिकित्सा विभाग पर बजट को विशेष फोकस करना चाहिए.

Last Updated : Feb 15, 2020, 7:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details