प्रदेश में सड़क हादसों में वृद्धि को लेकर सरकार गंभीर, तमिलनाडु की तर्ज पर सड़क सुरक्षा रोड भी तैयार - Rajasthan Transport Ministry
राजस्थान में बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर सरकार गंभीर है. परिवहन विभाग की ओर से सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सड़क सुरक्षा माह आयोजित किया गया है. इस सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग ट्रैफिक पुलिस के समन्वय के साथ कई तरह के विशेष आयोजन भी परिवहन विभाग की ओर से किए जा रहे हैं. इसका मुख्य उद्देश्य आमजन में जागरूकता लाना और सड़क हादसों में कमी लेकर आना भी है.
राजस्थान में सड़क हादसों में वृद्धि
By
Published : Apr 28, 2021, 10:12 AM IST
जयपुर. प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास समेत पूरा परिवहन विभाग चिंतित है. परिवहन विभाग की ओर से सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सड़क सुरक्षा माह आयोजित किया गया है. इस सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग ट्रैफिक पुलिस के समन्वय के साथ कई तरह के विशेष आयोजन भी परिवहन विभाग की ओर से किए जा रहे हैं. इसका मुख्य उद्देश्य आमजन में जागरूकता लाना और सड़क हादसों में कमी लेकर आना भी है. वहीं, सड़क हादसों के आंकड़ों की बात की जाए तो सड़क हादसों में साल 2019 के मुकाबले 2020 में काफी कमी भी देखने को मिली है.
रवि जैन, परिवहन आयुक्त
साल 2019 के मुकाबले 2020 में आई सड़क हदासों में कमी
परिवहन विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों को देखा जाए तो साल 2019 के अंतर्गत कुल 10563 लोगों की सड़क हादसों में मृत्यु हुई थी. वहीं, 2019 में कुल 23480 सड़क हादसे हुए थे. साल 2020 की बात की जाए तो, इस आंकड़े में गिरावट भी दर्ज की गई.
बता दें, साल 2020 में कुल 19114 सड़क हादसे दर्ज किए गए थे, जो कि 2019 के मुकाबले 4366 तक कम हुआ. वहीं, सड़क हादसों में मृत्यु की बात की जाए तो, साल 2020 में कुल 9250 लोगों की मृत्यु हुई है, जो कि पिछले साल की तुलना में 1313 लोगों की मृत्यु हुई है, जो कि परिवहन विभाग के लिए एक राहत भरी सांस ली है. वहीं, परिवहन विभाग का मानना है कि इस समय चलाए जा रहे अभियान के तहत भी 2021 में काफी हद तक सड़क हादसों में गिरावट भी दर्ज की जाएगी.
परिवहन आयुक्त रवि जैन की मानें तो साल 2019 के मुकाबले साल 2020 में काफी हद तक सड़क हादसों में कमी देखने को मिली है, इसके साथ ही रवि जैन का कहना है कि आमजन को थोड़ी और अभी जागरूकता की आवश्यकता है. साथ ही सबसे ज्यादा जो हादसे हैं वह लिंक रोड पर देखने को मिलते हैं. ऐसे रोड जो गांवों को नेशनल हाईवे से जोड़ते भी हैं. रवि जैन का कहना है कि तमिलनाडु की तर्ज पर सड़क सुरक्षा रोड भी तैयार हो चुका है, जल्दी से लागू भी कर दिया जाएगा, जिसके बाद साल 2021 में काफी हद तक सड़क दुर्घटनाओं में कमी भी देखने को मिलेगी.
रवि जैन का कहना है कि अब 108 के साथ नेशनल हाईवे और प्राइवेट एंबुलेंस को जोड़ने का कार्य भी परिवहन विभाग की ओर से किया जा रहा है. दूसरी ओर अब ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रक को शुरू भी कर दिया गया है, जो कि पर्याप्त मात्रा में वाहन चलाना जानता होगा उस व्यक्ति को ही अब लाइसेंस मिल सकेगा. इसके चलते भी काफी हद तक सड़क हादसों और दुर्घटनाओं में कमी देखने को मिलेगी.