जयपुर. सभी जिला रसद अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारी और प्रवर्तन निरीक्षकों वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के लिए आधार सीडिंग का काम शीघ्र पूरा करें. इस काम में किसी भी तरह की कोताही को विभाग की ओर से गंभीरता से लिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह कहना है खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के शासन सचिव नवीन जैन का.
जैन गुरुवार को वीसी के माध्यम से वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत किए जा रहे आधार सीडिंग के कार्य की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में कोई भी परिवार आधार सीडिंग से छूटना नहीं चाहिए. खाद्य सचिव ने धौलपुर में आधार सीडिंग के कार्य की गति पर प्रसन्नता व्यक्त की और अन्य जिलों को भी इसी प्रकार काम करने के लिए कहा. सभी जिलों के अधिकारियों से कहा कि वे स्ट्रेटेजी बना कर काम करें. जिन ब्लॉक में ज्यादा पेंडेंसी है उनका लगातार फॉलोअप कर सीडिंग का काम पूरा करवाएं और ब्लॉक्स में भी जिस डीलर के यहां ज्यादा मामले लम्बित हैं, उन पर ज्यादा फोकस करें.