राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की क्या है रणनीति...शासन सचिव जैन ने दी जानकारी, जानें

विश्व खाद्य कार्यक्रम के साथ मिलकर विभाग द्वारा डाटा विश्लेषण की तैयारी की जा रही है. खाद्य विभाग के पास उपलब्ध विभिन्न प्रकार की सूचनाओं का उपयोग करते हुए एक अच्छा एमआईएस सिस्टम विकसित किया जायेगा. इन्हीं सूचनाओं के आधार पर भविष्य में ब्लॉक एवं जिला स्तरीय रैंक का निर्धारण किया जाएगा. यह जानकारी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने दी.

government secretary naveen jain
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की क्या है रणनीति

By

Published : Jan 25, 2021, 7:29 PM IST

जयपुर.खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने सोमवार को ब्लॉक एवं जिला स्तरीय रैंक निर्धारण को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विभाग में सप्लाई चैन प्रबंध को मजबूत करने के लिए चल रहे प्रयासों में भी विश्व खाद्य कार्यक्रम की मदद से मजबूती लाई जाएगी. उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में एक विशेष प्रोजेक्ट के तहत अन्त्योदय परिवारों के संबंध में सूचनाएं एकत्रित की जा रही हैं, जहां पर प्रभावी ढंग से कार्य करने में भी विश्व खाद्य कार्यक्रम का सहयोग लिया जाएगा.

पढ़ें :अपने दम पर बड़ा आंदोलन खड़ा करने की ताकत नहीं...ट्रैक्टर रैली कांग्रेस का सियासी पाखंड : पूनिया

जैन ने आगे बताया कि आगामी दिनों में प्रदेश में पोस मशीनों के संचालन संबंधी टेंडर दस्तावेज को तैयार करने के लिए भी तकनीकी मदद देने पर सहमति बनी है. इस संबंध में अन्य राज्यों के उदाहरण के आधार पर विश्व खाद्य कार्यक्रम से संबंधित अधिकारियों ने कई लाभदायक सूचनाएं दी हैं, जिन पर विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विश्व खाद्य कार्यक्रम के माध्यम से खाद्य एवं आयोजना विभाग की विभिन्न प्रकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करने के उद्देश्य से एमओयू किया गया है. जिस पर पूर्व में हस्ताक्षरित हो चुका हैं. कार्य योजना बनाने पर अब क्षेत्र में कार्य हो रहा है. इसके लिए विश्व खाद्य कार्यक्रम के प्रतिनिधियों द्वारा प्रदेश में तीन दिवसीय दौरा करके खाद्य सचिव सहित सभी आला अधिकारियों से चर्चा की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details