जयपुर.प्रदेश में उचित मूल्य दुकानों पर सत्यापित बांट माप से ही गेहूं तोलकर वितरित किए जाएंगे. बांट माप को सत्यापित नहीं कराने पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम, 2009 के तहत कार्रवाई की जाएगी. दो महीने बीतने के बावजूद भी बांट माप का सत्यापन नहीं कराने पर शासन सचिव ने नाराजगी भी जताई.
उपभोक्ता मामला विभाग के शासन सचिव नवीन जैन मंगलवार को शासन सचिवालय में आयोजित विडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला रसद अधिकारियों और विधिक माप विज्ञान अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उचित मूल्य दुकानदारों को अन्य व्यवसाय करने वाले लोगों की तरह ही कानून का पालन करना होगा.
उन्होंने कहा कि दो महीने बीतने पर भी राशन डीलरों की ओर से सत्यापन की कार्रवाई नहीं करना वाकई में चिन्ताजनक है इसलिए आगामी 7 दिन में जिला रसद अधिकारी और विधिक माप विज्ञान अधिकारी इस कार्य को मिशन मोड में लेकर करेंगे. उन्होंने कहा कि अनेक बार कम तोलने की शिकायत प्राप्त होती रहती है इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए.