राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दो महीने बीतने के बावजूद भी राशन डीलरों ने बाट माप का नहीं कराया सत्यापन, शासन सचिव ने जताई नाराजगी - उपभोक्ता मामला विभाग

जयपुर में उपभोक्ता मामला विभाग के शासन सचिव नवीन जैन मंगलवार को शासन सचिवालय में आयोजित विडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला रसद अधिकारियों और विधिक माप विज्ञान अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उचित मूल्य दुकानदारों को अन्य व्यवसाय करने वाले लोगों की तरह ही कानून का पालन करना होगा.

Consumer Affairs Department, Latest hindi news of Rajasthan
शासन सचिव ने दो महीने बीतने के बावजूद भी बाट माप का सत्यापन नहीं कराने पर जताई नाराजगी

By

Published : Feb 23, 2021, 10:36 PM IST

जयपुर.प्रदेश में उचित मूल्य दुकानों पर सत्यापित बांट माप से ही गेहूं तोलकर वितरित किए जाएंगे. बांट माप को सत्यापित नहीं कराने पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम, 2009 के तहत कार्रवाई की जाएगी. दो महीने बीतने के बावजूद भी बांट माप का सत्यापन नहीं कराने पर शासन सचिव ने नाराजगी भी जताई.

उपभोक्ता मामला विभाग के शासन सचिव नवीन जैन मंगलवार को शासन सचिवालय में आयोजित विडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला रसद अधिकारियों और विधिक माप विज्ञान अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उचित मूल्य दुकानदारों को अन्य व्यवसाय करने वाले लोगों की तरह ही कानून का पालन करना होगा.

उन्होंने कहा कि दो महीने बीतने पर भी राशन डीलरों की ओर से सत्यापन की कार्रवाई नहीं करना वाकई में चिन्ताजनक है इसलिए आगामी 7 दिन में जिला रसद अधिकारी और विधिक माप विज्ञान अधिकारी इस कार्य को मिशन मोड में लेकर करेंगे. उन्होंने कहा कि अनेक बार कम तोलने की शिकायत प्राप्त होती रहती है इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए.

शासन सचिव ने कहा कि बांट माप सत्यापन करने के लिए आगामी मार्च माह में शिविर आयोजित किए जाएगे जिनकी तिथियों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए. उन्होंने विधिक माप अधिकारियों को वितीय वर्ष का 31 मार्च तक रेवेन्यू टारगेट पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए टोल प्लाजा, व्हेब्रिज, विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के साथ-साथ माप तोलने से सम्बंधित निर्माताओं और मरम्मत करने वालों के भी सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिए.

पढ़ें-चालकों के वीडियो वायरल के बाद आरटीओ कार्यालय में ट्रांसपोर्ट संचालकों ने किया हंगामा

उन्होंने विभाग के सॉफ्टवेयर के संबंध में भी जिले के अधिकारियों से फीड बैक लेकर सूचना प्रौधोगिकी अधिकारियों को आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के साथ विभिन्न प्रार्थना पत्रों पर भी समय सीमा में निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details