जयपुर. देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होने को है, ये थर्ड फेज 14 दिनों का होगा. लेकिन ऐसे में दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर अपने घर के लिए निकल पड़े है. इस बार इन्हें किसी भी तरह की मुश्किलों का सामना ना करना पड़े, इसके लिए सरकार ने विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है. जिसमें सवार होकर भारी संख्या में लोग घर वापसी कर रहे हैं. ये तस्वीरें सुकून भरी है लेकिन इन सबके बीच कुछ दिनों पहले ऐसी तस्वीरें भी सामने आई थी, जो सिस्टम से लेकर सरकार को घेर रही थी. कोई अपने परिवार तो कोई अपने सामान के साथ पैदल ही घर की ओर निकल पड़ा था.
हालांकि सरकार ने उनको आश्वासन दिया था कि उनकी पूरी व्यवस्था की जाएंगी. लेकिन घर तो घर होता है जिससे दूर रहना कौन चाहता होगा भला. सरकार ने मजूदरों से कहा था कि जो जहां है, वो वहीं रहे. इसकी सारी व्यवस्था केंद्र और राज्य सरकार करेंगी और ऐसा हुआ भी. जयपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में मजूदरों के लिए सारे इंतजाम किए जा रहे थे. लेकिन इन मजदूरों के अपने राज्य जाने के पीछे जो सबसे बड़ी बात थी, वो थी उनका अपना घर, क्योंकि वो चिंता में थे.
ये भी पढ़ें-देखें : श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1187 यात्रियों को लेकर जयपुर से पटना पहुंची
ये लॉकडाउन पता नहीं कितना और कब तक खुल पाएंगा. साथ ही सबसे बड़ी बात मन की शांति, जो उनको सरकार के शेल्टर होम में नहीं मिल पा रही थी. जिससे वो तनाव में चल रहे थे. जिसके मद्देनजर आखिर में केंद्र सरकार से मिलकर राज्य सरकार ने मजदूरों की घर वापसी का कदम उठाया.
बात अगर देशभर सहित राजस्थान की करें तो प्रवासी मजदूरों के लिए 11 शहरों के बीच 7 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. जिससे वो आसानी से अपने घर जा सकेंगे. साथ ही इन ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क और सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की जा रही है. ट्रेन की बोगी में बीच वाले बर्थ को भी हटा दिया गया है. जिससे लोगों में आपसी दूरी कामय रहें.
बिहार और झारखंड के लिए निकली ट्रेन