राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अन्य सेवाओं से IAS में प्रमोशन का मामला: RAS एसोसिएशन की आपत्ति खारिज, एसीएस होम की अध्यक्षता में चयन प्रक्रिया शुरू - सरकार ने खारिज की आपत्ति

बैठक में अन्य सेवाओं से आईएएस में प्रमोशन के लिए विभिन्न विभागों से आए 60 से अधिक आवेदनों पर विचार कर उनमें से 20 नामों को सेलेक्ट किया गया. अब सभी नामों को सीएम अशोक गहलोत की मंजूरी के लिए भेजा गया है.

government rejected objections, RAS association, objections of RAS association, IAS transfers, jaipur news

By

Published : Nov 23, 2019, 10:56 AM IST

जयपुर.अन्य सेवा से आईएएस प्रमोशन को लेकर आरएएस एसोसिएशन की आपतियों को सरकार ने खारिज किया. एसीएस होम की अध्यक्षता में चयन प्रक्रिया शुरू हुई. अन्य सेवा से आईएएस प्रमोशन को लेकर आरएएस एसोसिएशन की आपतियों को सरकार ने खारिज करते हुए एसीएस होम की अध्यक्षता में चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है. शनिवार को सचिवालय में एसीएस राजीव स्वरूप की अध्यक्षता में समिति की बैठक हुई.

RAS एसोसिएशन की आपत्तियों को सरकार ने किया खारिज

बैठक में अन्य सेवाओं से आईएएस में प्रमोशन के लिए विभिन्न विभागों से आए 60 से अधिक आवेदनों पर विचार कर उनमें से 20 नामों को सेलेक्ट किया गया. अब सभी नामों को सीएम अशोक गहलोत की मंजूरी के लिए भेजा गया है. इसके बाद इन्हें डीओपीटी को भिजवाया जाएगा, चयन समिति में प्रमुख सचिव संजय मल्होत्रा और अखिल अरोड़ा शामिल रहे.

यह भी पढ़ें- अन्य सेवाओं के अफसरों को IAS बनाने का मामला: न्याय नहीं मिलने पर आरएएस एसोसिएशन खटखटाएगी कोर्ट का दरवाजा

गौरतलब है कि अन्य सेवाओं से आईएएस में प्रमोशन को लेकर आरएएस एसोसिएशन विरोध कर रही है. इसके बाद भी शनिवार को कमेटी की बैठक में नामों पर मोहर लगाई गई. जबकि आरएएस एसोसिएशन का कहना है कि ऐसी कोई परिस्थिति ही नहीं कि अन्य सेवा के अफसर आईएस बनाया जाए.

यह भी पढ़ें- प्रदेश में अन्य सेवाओं से IAS में प्रमोशन का विवाद बढ़ा, RAS एसोसिएशन ने केंद्र को लिखा खुला पत्र

राजस्थान में ऐसे कोई विशेष परिस्थिति पैदा नहीं हुई है जिसके तहत राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अफसरों को छोड़कर अन्य सेवा के अफसरों को आईएस में पर दिया जाए. राज्य सरकार की ओर से नियम विरूद्ध प्रक्रिया प्रारंभ की गई है. जिसमें अपने चहेते अफसरों का चयन कराने के लिए गंभीर अनियमितताएं बरती जा रही है. लेकिन आरएएस एसोसिएशन के विरोध के बावजूद प्रदेश की गहलोत सरकार ने चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details