जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस सरकार को 17 दिसंबर को 1 साल पूरा होने जा रहा है. इस दिन सरकार का लगभग हर विभाग कोई ना कोई नई घोषणा भी आम जनता के लिए करेगा. इसी कड़ी में सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने भी सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित मरीजों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी किए हैं.
सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ने यह तय किया है कि सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति या उसके परिवार को 17 दिसंबर से पेंशन दी जाएगी. पीड़ितों को हर महीने 15 सौ रुपए पेंशन देने का प्रावधान सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग ने किया है. जो 17 दिसंबर से प्रदेश में लागू हो जाएगी. इससे पहले भी सरकार ने देश में सबसे पहले सिलिकोसिस नीति बनाई थी, और सिलिकोसिस से पीड़ित बीमार को बीमारी का पता लगते ही 3 लाख देने का प्रावधान किया जा चुका है.