जयपुर. गहलोत सरकार का एक साल 17 दिसंबर को पूरा होने जा रहा है. सरकार के विभागों ने इन एक साल में क्या कुछ किया है, इसकी जानकारी खुद विभाग के मंत्री दे रहे हैं.
वहीं अगर बात करें स्कूली शिक्षा की तो इसमें क्या-क्या कामकाज हुए, इसकी जानकारी खुद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने दी.
शिक्षा महकमे में ये हुए प्रमुख बदलाव और निर्णय
1. स्कूलों के समय में बदलाव किया गया.
2. स्कूली सत्र शुरू होने का समय बदला.
3. प्री-डीएलएड कराने का जिम्मा कॉलेज शिक्षा से छीनकर पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर को सौंपा.
4. 8वीं बोर्ड का जिम्मा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से छीनकर पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर को सौंपा.
5. अगले सत्र से एनसीईआरटी सिलेबस लागू करने का निर्णय.
6. आरटीई में आय सीमा को एक लाख से बढ़ाकर ढाई लाख रुपए करने की घोषणा.
7. पद्माक्षी पुरस्कार का नाम बदलकर इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी अवॉर्ड किया गया.
8. साइकिलों का रंग बदलकर काला रंग किया गया.
9. जिला मुख्यालयों पर अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले, अब 167 ब्लॉकों में और खोलने की तैयारी.