राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत सरकार ने दी प्रदेश में Curfew की चेतावनी, निजी वाहनों के आवागमन पर रोक

राजस्थान में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिसको लेकर सोमवार को सीएम गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर आधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने 31 मार्च तक लॉक डाउन के तहत मंगलवार से केवल आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह के निजी वाहनों के आवागमन पर सख्ती से रोक करने के आदेश दिए.

जयपुर खबर, Jaipur news
निजी वाहनों के आवागमन पर सरकार ने लगाई रोक

By

Published : Mar 24, 2020, 12:10 AM IST

Updated : Mar 24, 2020, 7:15 AM IST

जयपुर.प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने लॉक डाउन का निर्देश दिए. इसके तहत सीएम गहलोत ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर आधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने मंगलवार से केवल आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह के निजी वाहनों के आवागमन पर सख्ती से रोक लगने के आदेश दिए.

निजी वाहनों के आवागमन पर सरकार ने लगाई रोक

साथ ही सभी स्टेट हाइवे पर स्थित टोल नाकों पर टोल की वसूली नहीं करने के भी निर्देश दिए. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देश के कई राज्यों में कर्फ्यू लगाया गया है. हमें भी राजस्थान में कर्फ्यू लगाना पडे़गा, इसलिए आमजन अपने घरों में ही रहें.

सरकार ने बनाया 'वार रूम'

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉक डाउन की स्थिति में आमजन को होने वाली परेशानियों के समाधान के लिए एक 'वार रूम' बनाया गया है. जो 24 घंटे संचालित होगा. इसके लिए राजस्थान संपर्क की हेल्पलाइन नम्बर 181 पर संपर्क किया जा सकेगा. प्रमुख शासन सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी अभय कुमार इस राज्य स्तरीय 'वार रूम' के प्रभारी अधिकारी होंगे. 6 वरिष्ठ अधिकारी लगातार वार रूम में मौजूद रहेंगे.

पढ़ेंः Rajasthan Corona Update: प्रदेश में 4 नए पॉजिटिव मामले, मरीजों की संख्या पहुंची 32

हेल्थ वार रूम भी बनेगा

इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और मॉनिटरिंग के लिए हेल्थ वार रूम भी संचालित होंगे. इसके लिए हेल्पलाइन नम्बर 108 और 104 पर संपर्क किया जा सकेगा. मेडिकल विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह हेल्थ वार रूम के नोडल अधिकारी होंगे.

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Last Updated : Mar 24, 2020, 7:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details