जयपुर. गहलोत सरकार वार्डो के परिसीमन के बाद राजधानी में दो निगम बनाने जा रही है, यानी कि अब जयपुर में दो महापौर होंगे. दिल्ली के बाद जयपुर ऐसा दूसरा शहर होगा जहां दो निगम होंगे. पहला महापौर सांगानेर विद्याधर नगर, सिविल लाइंस, बगरू और झोटवाड़ा विधानसभा सभा के वार्ड को मिलाकर बनने वाले निगम से होगा, तो वहीं दूसरा महापौर हवा महल, किशनपुर, आदर्श नगर, मालवीय नगर और आमेर के वार्डों को मिलाकर बनने वाले निगम का महापौर होगा.
दरअसल, लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस की नजर सीधे तौर पर नवंबर में होने वाले निकाय और निगम के चुनाव पर है. इसमें भी सबसे महत्वपूर्ण कांग्रेस के लिए राजधानी जयपुर का नगर निगम है. बात करें जयपुर नगर निगम की तो जहां पहले राजधानी जयपुर में परिसीमन के बाद नगर निगम के वार्डों की संख्या 91 से बढ़ाकर 150 की गई तो अब एक और निर्णय जयपुर नगर निगम को लेकर राजस्थान की गहलोत सरकार करने जा रही है. कांग्रेस सरकार जयपुर में अब दो महापौर बनाने की तैयारी कर ली हैं. इसके लिए कार्यवाही भी अंतिम चरण पर चल रही है. दरअसल आबादी और जयपुर के वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल होने के बाद अब राजस्थान सरकार ने यह निर्णय लिया है कि राजधानी जयपुर में दो महापौर होंगे.
पढ़े- गेहूं घोटाले का आरोप झेल रही IAS निर्मला मीणा को बड़ी राहत, गहलोत सरकार ने किया बहाल