राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Lockdown: मजदूरों के पालयन को रोकने के लिए सरकार के क्या प्रयास, सरकारी कारिंदे बेखबर

जयपुर में ईटीवी भारत ने सामाजिक सरोकार को निभाते हुए बड़ा कदम उठाया है. गुजरात से ट्रक में सवार होकर आ रहे 150 से ज्यादा मजदूरों के खाने-पानी और सुरक्षा के इंतजाम करवाएं. लेकिन जब इस तरह से हो रहे मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए सरकार के क्या प्रयास है, तो उसकी जानकारी प्रशासन के लोगों को नहीं हैं, पढ़िए पूरी खबर

jaipur news, corona lockdown, impact news
तहसीलदार से ईटीवी भारत ने जुटाई जानकारी

By

Published : Mar 27, 2020, 9:17 PM IST

जयपुर.दो ट्रकों में भरकर गुजरात से आगरा जा रहे 150 से ज्यादा मजदूरों को ईटीवी भारत की पहल के बाद खाने-पानी का बंदोबस्त हुआ. ये मजदूर दो दिनों से भूखे और प्यासे थे. जिनकी हालत देखकर ही पता लग रही थी. ऐसे में जब ईटीवी भारत की नजर जयपुर से गुजर रह इस ट्रक पर पड़ी, और सामाजिक सरोकार को निभाते हुए पूछताछ की तो जानकारी मिली की सभी मजदूर गुजरात से आगरा जा रहे थे. मजदूरों ने बताया कि इस ट्रक में भरतपुर, धौलपुर, आगरा और मथुरा से हैं.

तहसीलदार से ईटीवी भारत ने जुटाई जानकारी

पढ़ें:ईटीवी भारत का बड़ा असर: 2 दिन से भूखे-प्यासे 150 से ज्यादा मजदूरों को मिला खाना-पानी और मास्क, गुजरात से आगरा जा रहे थे मजदूर

वहीं जब इसकी पूरे घटनाक्रम की जानकारी ईटीवी भारत की ओर से जयपुर पुलिस-प्रशासन को दी, तो हरकत में आए विभाग ने मजदूरों को खाने-पानी के साथ मेडिकल चेकअप भी कराया, वहीं उनको समझाया कि कोरोना वायरस के बढ़ रहे संक्रमण के बीच किस तरह से उनको रहना हैं.

दूसरी तरफ जब हमारे संवाददाता अश्वनी पारीक ने व्यवस्थाओं में लगे तहसीलदार राजेंद्र सिंह शेखावत से बात की तो, उन्होंने सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक हर संभव काम करने की बात कही, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि कोरोना वायरस के इस संक्रमण बीच पलायन कर रहे लोगों को रोकने के लिए क्या इंतजाम किये जा रहे है, तो तहसीलदार ने अनभिज्ञता जाहिर की.

पढ़ें:Etv Bharat का सामाजिक सरोकार, गुजरात से आ रहे 150 से ज्यादा मजदूरों को बचाया, जल्द होंगे सुरक्षा के इंतजाम

बता दें कि गुरुवार को ही एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राजीव स्वरूप ने मीडिया को ये जानकारी दी थी, कि जो लोग पलायन कर रहे है, उनके लिए जिला प्रशासन की ओर से उनकी व्यवस्था की जाएगी, और ये भी कहा गया था कि जो भी लोग जहां भी हो, वो वहीं रूके रहे. सरकार उनकी मदद के लिए काम कर रही है. इसके बावजूद सरकारी कारिंदे भी इस से बेखबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details