राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब राजस्थान में खेल आयोजन के लिए नहीं लेनी होगी सरकार की अनुमति, खेल मंत्री अशोक चांदना का बयान - Ashok Chandna statement

प्रदेश खेल मंत्री अशोक चांदना का कहना है प्रदेश में खेलों से जुड़े आयोजनों को लेकर अब सरकार से अनुमति नहीं लेनी पड़ेगी. हालांकि उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है.

राजस्थान खेल समाचार, rajasthan sports news
खेल मंत्री अशोक चांदना

By

Published : Nov 30, 2020, 2:18 PM IST

जयपुर. प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना का कहना है कि प्रदेश में खेलों से जुड़े आयोजनों को लेकर अब सरकार की अनुमति नहीं लेनी पड़ेगी. कुछ नियम और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए प्रदेश में खेलों का आयोजन हो सकता है.

राजस्थान में खेल आयोजन के लिए नहीं लेनी होगी सरकार की अनुमति

इससे पहले अशोक चांदना ने कहा था कि सरकार नवंबर के अंतिम सप्ताह में खेलों से जुड़े मामले को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है, लेकिन अभी भी कुछ नियमों में रहकर ही खेल आयोजन की अनुमति मिल पाई है. खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि प्रदेश में खेलों से जुड़े आयोजन को लेकर सरकार ने सहमति दी है, लेकिन इसे लेकर कुछ नियमों का पालन करना पड़ेगा.

पढ़ेंःबूंदी जिला परिषद की कांग्रेस प्रत्याशी अपने दो बच्चों के साथ लापता

खेल से जुड़े आयोजन हो सके इसे लेकर सबसे पहले सोशल डिस्टेंसिंग की आवश्यकता है और किसी भी प्रतियोगिता में 100 से अधिक प्रतियोगी भाग नहीं ले सकते. साथ ही इन प्रतियोगिताओं में दर्शक शामिल नहीं हो सकते.

दरअसल बीते 9 माह से प्रदेश में अभी तक खेलों से जुड़ा कोई बड़ा आयोजन नहीं हो सका है. हालांकि खिलाड़ियों की प्रैक्टिस को लेकर कुछ छूट दी गई है और अब खिलाड़ी स्टेडियम में आकर प्रैक्टिस कर सकते हैं. केवल उन्हीं खेलों से जुड़े खिलाड़ियों को अनुमति दी गई है जो एकल स्पर्धा से जुड़े हुए हैं.

पढ़ेंःकोरोना से जंग लड़ते हारी किरण माहेश्वरी, गुड़गांव के मेदांता में ली अंतिम सांस

प्रदेश में अभी भी क्रिकेट हॉकी, फुटबॉल और ऐसे खेल दिन में दो या दो से अधिक खिलाड़ी एक बार में शामिल होते हैं उन खेलों को लेकर अभी भी अनुमति सरकार की ओर से नहीं मिल पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details