जयपुर. प्रदेश में लॉकडाउन के चलते हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. ऐसे में श्रमिक अपने घरों के लिए पैदल ही रवाना हो गए हैं. जिसके बाद रविवार को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है. जिसमें श्रमिकों से कहा है कि वह दूसरे राज्य में पलायन ना करें, राज्य सरकारें उनके रहने और खाने-पीने की व्यवस्था अपने स्तर पर करेगी.
इसके अलावा सरकार ने यह भी निर्देश जारी किए हैं कि मकान मालिक अगले एक माह का किराया वसूल नहीं करेगा. एसीएस होम राजीव स्वरूप ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश दिए हैं कि जो श्रमिक दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं, उन्हें रोका जाए और उनके रहने और खाने-पीने की व्यवस्था राज्य अपने स्तर पर करें.