राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बढ़ती जनसंख्या पर कानून लाए भारत सरकारः गहलोत के मंत्री बोले - गहलोत सरकार के मंत्री भंवरलाल मेघवाल

जयपुर में गुरुवार को गहलोत सरकार के मंत्री भंवरलाल मेघवाल ने बढ़ती आबादी पर कहा कि भारत सरकार को इसपर कानून लाना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि इसे लाना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है.

Government of India should bring laws on increasing population, jaipur news, जयपुर न्यूज
बढ़ती जनसंख्या पर कानून लाए भारत सरकार

By

Published : Jan 2, 2020, 7:35 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 11:48 PM IST

जयपुर. राजस्थान में इन दिनों गहलोत सरकार के मंत्री एक के बाद एक जनसंख्या नियंत्रण को लेकर भारत सरकार से कानून बनाने की अपील करते नजर आ रहे हैं. पहले प्रताप सिंह खाचरियावास फिर रघु शर्मा फिर सुभाष गर्ग और मंत्री बीड़ी कल्ला और अब इनके बाद मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने भी केंद्र सरकार से यह मांग की की जनसंख्या नियंत्रण को लेकर एक कानून केंद्र सरकार को लाना चाहिए.

बढ़ती जनसंख्या पर कानून लाए भारत सरकार

बता दें कि उन्होंने कहा कि साल 2011 में जहां भारत की जनसंख्या 100 करोड़ थी, वह अब साल 2021 में होने वाली जनगणना में 30 करोड़ बढ़कर 130 करोड़ हो सकती है. आजादी के समय भारत की जनसंख्या 33 करोड़ थी और अब अगर जनसंख्या 10 साल में ही इस तरीके से बढ़ रही है तो अब दो बच्चों की जगह 1 बच्चे का कानून भारत सरकार को लाना चाहिए.

पढ़ेंःमंत्री भंवरलाल ने अधिकारियों को दिए निर्देश...महिलाओं से बार-बार न पूछा जाए शादी का स्टेटस

वहीं उन्होंने ने कहा कि समाज में बेटा और बेटी अब एक समान है. ऐसे में भारत सरकार कानून पास कर दे 'एक बेटा एक बेटी' ही एक परिवार में हो.
इसके आगे बोलते हुए मंत्री भंवरलाल ने कहा कि चाहे इसके लिए ज्यादा बच्चे वालों की बिजली काटी जाए, चाहे पानी बंद किया जाए, चाहे नौकरी से निकाला जाए, चाहे जितनी शक्ति जनसंख्या पर नियंत्रण करने के लिए केंद्र सरकार को कानून लाकर करनी पड़े वह सब करना चाहिए, लेकिन यह भारत सरकार का काम है.

पढ़ेंःपालीः मेघवाल समाज का प्रतिभा समारोह आयोजित हुआ, 211 प्रतिभाओं का सम्मान

उन्होंने चाइना का उदाहरण देते हुए कहा कि एक समय चाइना भी जनसंख्या की समस्या से जूझ रहा था, लेकिन आज चाइना ने विकास के मामले में सब को फेल कर दिया. उन्होंने कहा कि पहले भारत का भी रॉ मटेरियल अंग्रेज लेकर जाते थे. तो आज चाइना का सामान भारत में बिकने आ रहा है जो साफ बताता है कि जनसंख्या नियंत्रण का कितना असर पड़ता है.

Last Updated : Jan 2, 2020, 11:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details