जयपुर.राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने राजस्व और प्रशासन की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान कहा, कि प्रदेश में अच्छी गवर्नेंस हो यह बात सरकार में और कैबिनेट में रखी जाती है. हर विभाग का एग्जीक्यूटिव हेड मंत्री है, प्रशासन कैसे अच्छा हो यह हमारी जिम्मेदारी है. प्रशासनिक अधिकारी कुछ नहीं करें तो हम मंत्री होकर जिम्मेदारी से नहीं बच सकते.
इस दौरान मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि प्रदेश में 338 में से 192 तहसीलें ऑनलाइन हो गई है. E-SIGN प्रति 10 रुपए शुल्क से ली जा रही है. ऑनलाइन गिरदावरी की व्यवस्था भी शुरू हो चुकी है. विभाग में पेंडेंसी में कमी आ रही है. मंत्री हरीश चौधरी ने कहा, कि राष्ट्रवाद की बातों में किसान नहीं पिछड़ना चाहिए. उन्होंने कहा, कि कई कलेक्टर बहुत अच्छे हैं. वे लोगों और किसानों की पीड़ा समझते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा, कि कई कलेक्टर ऐसे भी हैं जिन्हें कोई कुछ भी कह दे तो भी काम नहीं करते हैं.
प्रदेश में 15 अक्टूबर को मनाया जाएगा राजस्व दिवस
मंत्री हरीश चौधरी ने सदन में शुक्रवार को प्रदेश में काश्तकारी अधिनियम हेतु समिति का गठन करने की घोषणा की. उन्होंने कहा, कि इस उच्च स्तरीय कमेटी का गठन 7 दिन में हो जाएगा. चौधरी ने कहा, कि 15 अक्टूबर को राजस्व दिवस प्रदेश में बनाया जाएगा. इस दिन राजस्व विभाग अपने कर्मचारी और अधिकारियों को अच्छे काम करने के लिए रिवॉर्ड दिया जाएगा. उन्होंने कहा, कि 15 अक्टूबर को ही राजस्थान काश्तकारी अधिनियम लागू हुआ, ऐसे में 15 अक्टूबर को यह दिन तय किया गया है.
पढ़ें-मेज नदी पर 'मौत' के कई पुल, लाखेरी जैसे हादसे को दे रहे 'दावत'
चौधरी ने विधायक संयम लोढ़ा की बात का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने जो सवाल खड़ा किया कि गवर्नमेंट कौन है, कैबिनेट और मुख्यमंत्री हम लोगों के नेता है तो गवर्नमेंट कैबिनेट है. उन्होंने कहा कि इसमें उनको किसी तरीके का संशय नहीं होना चाहिए कि गवर्नमेंट कैबिनेट होती है.