जयपुर. कोरोना वायरस को लेकर संपूर्ण भारत में लॉकडाउन के हालात बने हुए हैं. इसी बीच ईटीवी भारत ने अपना सामाजिक सरोकार का दायित्व निभाते हुए उन पीड़ितों की पीड़ा को प्रमुखता से दिखाया था, जो लोग लॉकडाउन की वजह से रोजगार में भी लॉकडाउन हो चुके हैं.
दिहाड़ी मजदूरी करने वाले अन्य जिले और राज्यों से जो लोग जयपुर में रहते हैं, वे जयपुर से पलायन कर रहे हैं या बाहरी राज्यों के लोग बॉर्डर क्रॉस करके राजस्थान आ रहे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने इन लोगों की पीड़ा को प्रमुखता से दिखाया था, उसके बाद सरकार ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए इन पीड़ितों को राहत उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए हैं.
वॉर रूम बनकर तैयार
मामले को लेकर राज्य सरकार की ओर से एक वॉर रूम तैयार किया गया है, जो इस तरह की हालात पर नियंत्रण बनाए हुए हैं. मामले को लेकर एसीएस होम राजीव स्वरूप ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग बाहरी राज्यों से राजस्थान में आ रहे हैं या फिर जो लोग राजस्थान से पलायन कर रहे हैं, उनको लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.
यह भी पढे़ें :COVID-19 UPDATE: प्रदेश में कोरोना के 45 पॉजिटिव केस, 2 लोगों की मौत
राज्य सरकार का बड़ा फैसला
राजीव स्वरूप ने कहा कि जो लोग बॉर्डर क्रॉस कर रहे हैं, उन्हें लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जो लोग पलायन कर रहे हैं या फिर बाहर से आ रहे हैं, वे लोग अपनी समस्या स्थानीय प्रशासन को बताएं. ऐसे में सरकार ऐसे लोगों के खाने और रहने की व्यवस्था अपने स्तर पर करेगी. दरअसल, लोगों की इस पीड़ा को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद सरकार ने मामले पर संज्ञान लिया है.