राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निर्दलीय विधायक के सवाल पर सरकार इकट्ठा कर रही है RSS से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों का डेटा - r.s.s. से जुड़े कर्मचारियों-अधिकारियों का डाटा

निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने विधानसभा में सवाल पुछा कि कितने सरकारी कर्मचारी आरएसएस की शाखाओं में जाते हैं. बता दें कि रामकेश मीणा के इस सवाल का जवाब अभी उनके पास नहीं पहुंचा है. लेकिन इस सवाल से गृह विभाग जरूर एक्टिव हो गया है.

निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा, जयपुर न्यूज, jaipur latest news, Independent MLA Ramkesh Meena, r.s.s. से जुड़े कर्मचारियों-अधिकारियों का डाटा
सरकार इकट्ठा कर रही r.s.s. से जुड़े कर्मचारियों-अधिकारियों का डेटा

By

Published : Dec 7, 2019, 3:22 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 4:16 PM IST

जयपुर.राजस्थान में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है. तब से आरएसएस की विचारधारा के लोगों के कर्मचारियों को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं. शिक्षा महकमें में तो लगातार ये बाते आती रही हैं कि आरएसएस मानसिकता के लोग अब भी ऐसे स्थानों पर जमे हुए हैं. जो उन्हें भाजपा शासनकाल में मिले थे. अब इस मामले में गंगापुर सिटी से निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने विधानसभा में सवाल भी लगा दिया है.

सरकार इकट्ठा कर रही r.s.s. से जुड़े कर्मचारियों-अधिकारियों का डेटा

गंगापुर सिटी से निर्दलीय विधायक ने गृह विभाग से सवाल लगाकार जानकारी मांगी है कि प्रदेश में कितनी शाखांए लगती हैं, कितने कर्मचारी-अधिकारी हैं. जो आरएसएस की शाखाओं में जाते हैं और क्या सरकार ऐसे अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ राजकीय सेवा नियमों के तहत कार्रवाई करने का विचार रखती है.

बता दें कि यह सवाल रामकेश मीणा ने 15वीं विधानसभा के दूसरे सत्र में पूछा था. जिसका जवाब अब तक विधानसभा या रामकेश मीणा के पास नहीं पहुंचा है. लेकिन इस मामले में गृह विभाग जरूर एक्टिव हो गया है. इसे लेकर प्रदेश के सभी कलेक्टरों से जानकारी मांगी गई है.

यह भी पढ़ें-यात्रियों की सफल, सुखद और मंगलमय यात्रा के लिए जयपुर-इलाहाबाद Express train में लगेंगे LHB कोच

वहीं कलेक्टरों ने भी सम्बंधित जिलों में ये पत्र विभागों में भेजे हैं. जिसमें कर्मचारी अधिकारियों से ये शपथ पत्र मांगा गया है कि वो बतायें कि क्या वो आरएसएस की शाखा में जाते है या नहीं. अब इस जानकारी के सामने आने के बाद ये पता चल जायेगा कि आरएसएस की शाखाओं में जाने वाले कितने लोग सरकारी कर्मचारी हैं.

Last Updated : Dec 7, 2019, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details