Special: Solar Plant से जगमग हो रहे हैं शहर के 21 सरकारी संस्थान, देखें ये रिपोर्ट - सरकारी भवन में लगाए जा रहे सोलर पैनल
बिजली संकट को दूर करने के लिए सरकार अब सौर ऊर्जा का सहारा ले रही है. इस ऊर्जा से अब सरकारी दफ्तरों को रोशनी से जगमग किया जा रहा है. यह प्रयास ना सिर्फ सरकारी संस्थानों के लिए अच्छा सौदा है बल्कि स्मार्ट सिटी के लिए भी यह काफी फायदेमंद साबित होगा.
सोलर प्लांट से जगमगाएगा सरकारी भवन
By
Published : Aug 12, 2020, 7:36 PM IST
|
Updated : Aug 12, 2020, 7:47 PM IST
जयपुर.बिजली संकट को दूर करने के लिए सरकार तरह-तरह के कयास लगाती रहती है कि आखिरकार किस प्रकार से इस समस्या से पार पाया जाए. इसी क्रम में बिजली संकट को दूर करने के लिए राजधानी में जयपुर स्मार्ट सिटी के तहत शहर भर के सरकारी इमारतों में सोलर प्लांट लगाए जा रहे हैं. करीब 11 करोड़ की लागत से अब तक 3 फेज में 21 संस्थानों को रोशन किया गया है. वहीं, अब 9 करोड़ खर्च कर 6 संस्थानों को और जगमग करने की तैयारी की जा रही है.
सोलर प्लांट से जगमगाएगा सरकारी भवन
बड़े-बड़े बिजली के बिल और अघोषित बिजली की कटौती से सरकारी संस्थानों को निजात दिलाने के लिए जयपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सोलर प्लांट लगाए जा रहे हैं. 11 करोड़ की लागत से निगम कार्यालय, यूनिवर्सिटी एवं इसके संघटक कॉलेजों, आरटीओ कार्यालय समेत 21 सरकारी इमारतों में लाइट, एसी, कूलर, पंखे, कंप्यूटर इसी सोलर प्लांट से उत्पादित हो रही बिजली से चल रहे हैं. इससे लाखों के बिजली बिल की बचत हो रही है.
इस संबंध में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट सीईओ लोक बंधु ने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन का एक लक्ष्य था कि अक्षय ऊर्जा को प्रमोट करें और पारंपरिक ऊर्जा की खपत को कम करें. इसी के लिए तीन चरण में 21 सरकारी इमारतों पर सोलर पैनल लगवाए हैं, जिससे करीब 2030 किलोवाट प्रोडक्शन किया जा रहा है और अब चौथे चरण में 6 सरकारी इमारतों पर 2000 किलोवाट प्रोडक्शन कैपेसिटी वाले सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं.
चौथे चरण की बात की जाए तो एसएमएस अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज, रिजर्व पुलिस लाइन, जेके लोन अस्पताल, जनाना अस्पताल और कलेक्ट्रेट कार्यालय का काम लगभग-लगभग पूरा हो चुका है. वहीं, गणगौरी अस्पताल में सोलर पैनल लगाना अभी बाकी है. स्मार्ट सिटी सीईओ ने बताया कि इन इमारतों में जो बिजली की खपत कम होगी. उससे बिजली बिल में भी बचत होगी. इस बचत को 50 फीसदी स्मार्ट सिटी लिमिटेड के साथ शेयर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सितंबर अंत तक चौथे चरण का काम भी पूरा कर लिया जाएगा.