जयपुरःदिल्ली के बाद अब राजस्थान में भी पेट्रोल डीजल का वैट बढ़ा दिया है. कोरोना वायरस से लड़ाई में फंड इकट्ठा करने के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार ने 7 करोड़ से अधिाक लोगों को एक और बड़ा झटका दिया है. लॉकडाउन लागू होने के बाद ये तीसरी बार है जब प्रदेश की गहलोत सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए हैं.
राजस्थान में लॉकडाउन 3.0 के तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से आम जनता को बुरी तरह झटका लगा है. कोरोना वायरस के चलते आए आर्थिक संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने पेट्रोल पर 2 और डीजल पर 1 प्रतिशत वैट बढ़ा दिया है. वित्त विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी करते हुए नई दरों को मध्यरात्रि से लागू किया है.