जयपुर. कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए प्लाजमा थेरेपी काफी कारगर साबित हो रही है. अब राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों में प्लाज्मा थेरेपी के लिए दरें तय कर दी हैं. इसके तहत अब निजी अस्पताल प्लाज्मा थेरेपी के 16,500 रुपए से ज्यादा नहीं वसूल कर पाएंगे.
इसके तहत प्लाजमा थेरेपी के लिए प्लाज्मा की जरूरत होने पर सरकारी मेडिकल कॉलेज की ओर से निजी अस्पतालों को प्लाज्मा प्रति बैग 200ml/16500 रुपए की दर से उपलब्ध कराया जाएगा. इससे पहले भी राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के इलाज को लेकर दरें तय की थी. इससे पहले जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज को सबसे पहले प्लाज्मा थेरेपी की अनुमति आईसीएमआर की ओर से दी गई थी. जिसके बाद करीब 200 से अधिक मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी अब तक उपलब्ध कराई जा चुकी है.