जयपुर. राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर चीफ मिनिस्टर राजस्थान इकोनोमिक ट्रांसफॉरमेशन एडवाइजरी काउंसिल का गठन किया है. मुख्यमंत्री गहलोत इस सलाहकार परिषद के अध्यक्ष होंगे और डॉ. अरविंद मायाराम इसके उपाध्यक्ष होंगे.
बता दें, कि परिषद में मुख्यमंत्री के सलाहंकार डॉ. गोविंद शर्मा इस काउंसिल में सदस्य होंगे. इनके अलावा परिषद में मुख्य सचिव, एसीएस वित्त, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सदस्य होंगे, जबकि आयोजना विभाग के प्रमुख शासन सचिव सदस्य सचिव होंगे. परिषद के अन्य सदस्यों में डॉ. राथिन रॉय, डॉ. अशोक गुलाटी, अनिल अग्रवाल, लक्ष्मी निवास मित्तल, नैनालाल किदवई, डॉ. देवी शेट्टी, विक्रम मेहता, केशव देसीराजू, नावेद खान, डॉ. शिव कुमार सरीन, डॉ. अशोक पनगडिया, फैथ सिंह, नंदिता दास, डॉ. ज्योतिन्द्र जैन, कविता सिंह, प्रोफेसर एरोल डिसूजा, अमित कपूर, विजय कुमार, राजीव गौडा, मंगू सिंह, प्रदीप एस मेहता और प्रोफसर दिनेश सिंह को शामिल किया गया है.
इस परिषद की बैठक छह महीने में कम से कम एक बार होगी. परिषद के कार्यकारी समूह का गठन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री की ओर से विषय विशेषज्ञों को मनोनीत किया जाएगा. वहीं, कार्यकारी समूह का दायित्व परिषद के लिए नीति पत्र तैयार करने के लिए अनुसंधान और विश्लेषणात्मक गतिविधियों के साथ सुझाव देना होगा. कार्यकारी समूह के सदस्य परिषद के सदस्यों में से या फिर परिषद के बाहर से दो साल की अवधि के लिए मनोनीति किए जा सकेंगे. आयोजना विभाग परिषद और इसके कार्यकारी समूह के सचिवालय के रूप में काम करेगा. इस परिषद का कार्यकाल मार्च 2022 तक रहेगा, साथ ही जरूरत होने पर इसे बढ़ाया जा सकेगा.