जयपुर.प्रदेश कांग्रेस में जारी राजनीतिक घमासान के बीच तबादलों की भी झड़ी लगी हुई है. कमोबेश सभी विभागों में पिछले पांच दिनों में लगातार तबादले हो रहे हैं. सत्ता में अगले आने वाले दिनों में कौन काबिज होगा, यह कहना अभी बड़ा मुश्किल है, लेकिन मंत्री और विधायक इस कोशिश में लगे हुए हैं कि चहेतों को मनपसंद जगह पोस्टिंग दी जाए. यही वजह है कि पिछले पांच दिनों से लगभग सभी विभागों में ताबड़तोड़ तबादलों का दौर जारी है.
इन विभागों में हुए तबादले:तीन दिन पहले प्रदेश में 5 हजार से अधिक शिक्षकों का तबादला हो गया (Teachers transfer in Rajasthan) है. तबादला सूची में 1254 विभिन्न विषयों के व्याख्याता और 3354 वरिष्ठ अध्यापक, 16 प्राचार्य और 245 उप प्राचार्य का नाम शामिल है. 24 कनिष्ठ सहायकों और 22 संस्कृत शिक्षा अधिकारियों को पदोन्नत कर पदस्थापन किया गया है. कुल मिलाकर 5 हजार से अधिक शिक्षकों को इधर से उधर किया गया है.
पढ़ें:Transfer in Rajasthan : प्रदेश में 25 RPS ऑफिसरों का तबादला
- राजस्व विभाग में 1 दिन पहले ही 188 पटवारियों के तबादले किए गए हैं.
- ऊर्जा विभाग में पिछले 5 दिन में 6 से ज्यादा तबादला सूची में 200 से ज्यादा कर्मचारियों के तबादले हुए हैं.
- स्वायत शासन विभाग में 200 से ज्यादा अभियंताओं के तबादले किए गए.
- वन विभाग, पर्यटन विभाग, कला एवं संस्कृति विभाग, उद्योग विभाग, परिवहन विभाग और चिकित्सा विभाग में छोटे स्तर पर तबादला सूची जारी हुई है.
- सूत्रों की मानें तो कार्मिक विभाग में आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची तैयार कर ली है. इस जम्बो सूची को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिल्ली से आने के साथ ही जारी किया जा सकता है.
- आरपीएस की तबादला सूची - गृह विभाग में आरपीएस तबादला सूची भी जारी होनी है.