जयपुर.गृह विभाग ने सरकारी कर्मचारियों के लिए आदेश जारी किया है. जिसमें अब जिले में पदस्थापित कोई अधिकारी व कर्मचारी विवाह संबंधी समारोह में शामिल होता है और विवाह समारोह में 50 से अधिक व्यक्ति आते हैं तो उन्हें इसकी सूचना संबंधित उपखंड अधिकारी को देनी होगी.
राजस्थान में कोरोना के बढ़ते केसों से चिंतित गहलोत सरकार ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है. गृह विभाग की गाइड लाइन के बावजूद शादी समारोह में 50 ज्यादा लोग शामिल होने की शिकायतें आ रही हैं. जिसको देखते हुए देते गृह विभाग ने अब अधिकारियों और कर्मचारियों की भी जिम्मेदारी तय कर दी है.
यदि जिले में पदस्थापित कोई अधिकारी व कर्मचारी विवाह संबंधी समारोह में शामिल होता है और विवाह समारोह में 50 से अधिक व्यक्ति आते हैं, ऐसे में कर्मचारी और अधिकारी को इसकी सूचना संबंधित उपखंड अधिकारी को देनी होगी. ऐसा नहीं करने पर विधिक प्रावधानों के तहत संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. राज्य के गृह विभाग ने सभी जिला मजिस्ट्रेट और जिला कलेक्टर को आधिकारिक आदेश जारी कर आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें.डीबी गुप्ता मुख्यमंत्री गहलोत के सलाहकार नियुक्त, 3 दिन पहले मुख्य सचिव के पद से किया था रिलीव