राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरकारी कर्मचारी भी ले रहे खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ, मंत्री ने कहा- इनके खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर - जयपुर बैठक खबर

जयपुर में खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कई ऐसे सरकारी कर्मचारी हैं जो गलत तरीके से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहें हैं. वहीं मंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी.

खाद्य सुरक्षा योजना खबर, food security scheme news
रमेश मीणा ने बताया सरकारी कर्मचारी भी ले रहे खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ

By

Published : Dec 3, 2019, 8:15 PM IST

जयपुर.खाद्य सुरक्षा को लेकर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. कई ऐसे सरकारी कर्मचारी हैं जो गलत तरीके से इस योजनाओं का लाभ ले रहे हैं. सरकारी कर्मचारियों के परिवार का नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ा गया है. खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने कहा है ऐसे लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी.

रमेश मीणा ने बताया सरकारी कर्मचारी भी ले रहे खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ

बता दें कि इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में जिला रसद अधिकारियों की बैठक लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए मीणा ने यह जानकारी दी. मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि कुछ अपात्र और सरकारी कर्मचारियों के परिवार भी इस खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और डीएसओ को यह निर्देश दिया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाए. विभाग को भी ऐसे सरकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के लिए लिखा जाएगा.

वहीं रमेश मीणा ने कहा कि हाल ही में करौली में एक सरकारी कर्मचारी पकड़ा गया था. जिस ने गलत तरीके से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लिया है. उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है. साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए भी लिखा गया और उसके बाद विभाग ने उसे निलंबित भी कर दिया है. रमेश मीणा ने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित करवा रहे हैं. जिसमें कुछ अपात्र लोग इस योजना में जुड़े हुए हैं. रमेश मीणा ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिया है कि पात्र लोगों तक खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ पूरी तरह से पहुंचाया जाए.

पढ़ें: ध्यान दें! प्रदेश के कई जिलों में कोहरे ने दी दस्तक, हल्की-फुल्की बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक

आपको बता दें कि करौली में सरकारी स्कूल का वरिष्ठ अध्यापक भरत लाल शर्मा राजकीय सेवा में होने के बावजूद भी तथ्यों को छुपाकर खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहा था. अब विभाग ने उसे निलंबित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details