राजस्थान

rajasthan

ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को सरकार दे 10 हजार बीघा के हिसाब से मुआवजा : राठौड़

By

Published : Mar 6, 2020, 12:35 PM IST

प्रदेश के 18 जिलों में ओलावृष्टि से किसानों की फसलें चौपट हो गई. ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह एसडीआरएफ और किसान कल्याण कोष के जरिए प्रभावित किसानों को राहत दे. ऐसा कहना था उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का.

जयपुर न्यूज, jaipur news, rajasthan news
ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को सरकार दे मुआवजा- राजेंद्र राठौड़

जयपुर. प्रदेश में हुई ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने के नाम पर सियासत जारी है. भाजपा विधायक दल के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने सरकार से मांग की है, कि वह पीड़ित और प्रभावित किसानों को 10000 प्रति बीघा के हिसाब से मुआवजा दे.

ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को सरकार दे मुआवजा- राजेंद्र राठौड़

राजेंद्र राठौर के अनुसार प्रदेश के 18 जिलों में ओलावृष्टि से किसानों की फसलें चौपट हो गई. ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह एसडीआरएफ और किसान कल्याण कोष के जरिए प्रभावित किसानों को राहत दे. राठौड़ ने कहा, कि सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द गिरदावरी कराएं और किसानों को मुआवजा दें. वहीं, उन्होंने कहा, कि इस संबंध में राजस्थान विधानसभा में 38 भाजपा विधायकों ने हस्ताक्षर कर इस्तेमाल भी लगाया है और चाहेंगे कि सरकार सदन के भीतर इसका जवाब दें.

पढ़ेंःपॉइंट ऑफ इंफॉर्मेशन को लेकर दी व्यवस्था से भाजपा नाराज, राजेंद्र राठौड़ ने कहा- ये बर्दाश्त नहीं

वहीं, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा, कि प्रदेश सरकार किसान के साथ हर विपदा में खड़ी है और जहां तक किसानों की मदद का सवाल है तो सरकार हर संभव मदद किसानों की करेंगे और यदि प्रतिपक्ष किसानों के मुद्दे पर सदन में सरकार का वक्तव्य भी चाहेगी तो सरकार जरूर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details