जयपुर. प्रदेश में हुई ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने के नाम पर सियासत जारी है. भाजपा विधायक दल के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने सरकार से मांग की है, कि वह पीड़ित और प्रभावित किसानों को 10000 प्रति बीघा के हिसाब से मुआवजा दे.
राजेंद्र राठौर के अनुसार प्रदेश के 18 जिलों में ओलावृष्टि से किसानों की फसलें चौपट हो गई. ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह एसडीआरएफ और किसान कल्याण कोष के जरिए प्रभावित किसानों को राहत दे. राठौड़ ने कहा, कि सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द गिरदावरी कराएं और किसानों को मुआवजा दें. वहीं, उन्होंने कहा, कि इस संबंध में राजस्थान विधानसभा में 38 भाजपा विधायकों ने हस्ताक्षर कर इस्तेमाल भी लगाया है और चाहेंगे कि सरकार सदन के भीतर इसका जवाब दें.