जयपुर. सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने लॉकडाउन और कोरोना वायरस को लेकर कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जांच लगातार हो रही है. मरीज भी ठीक हो रहे हैं. सभी लोगों को इस संकट की घड़ी में घर पर ही सुरक्षित रहना चाहिए.
उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस से डरे नहीं, डरने से रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है. हमें मिलकर कोरोना वायरस से मुकाबला करना चाहिए. यदि कोई भी कोरोना से पीड़ित होता है, तो पूरा समाज उसके साथ खड़ा है. लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की एडवाइजरी का पालन करना चाहिए.
पढ़ेंःEXCLUSIVE: हाथों को सैनिटाइज करने के लिए अपनाएं SumanK और SumanKT फार्मूला
महेश जोशी ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि राज्य सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. दूसरी ओर प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश अपनी सीमा में घुसने नहीं दे रहा. यह क्या मजाक है. एक तरफ जो प्रवासी अपने राज्य में जाना चाहता है. उसे भेज रहे हैं और जो राजस्थानी दूसरे राज्यों से हमारे यहां आ रहे हैं. हम उसका स्वागत कर रहे हैं. राजस्थान से मजदूरों को भेजने के लिए किसी भी तरह से बाध्य नहीं किया जा रहा है, जो जाना चाहते हैं उनकी हर संभव मदद की जा रही है.