जयपुर. राजस्थान में कोरोना वायरस पॉजिटिव के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार दोपहर तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 106 पर पहुंच गई. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने 1 आईएएस सहित 22 आरएएस अफसरों को कोरोना वायरस जिलों में लगाया है.
बता दें कि इन सभी अफसरों की सेवाएं आगामी आदेश तक संबंधित जिला कलेक्टर को सौंपी गई हैं. इससे पूर्व सरकार की ओर से बड़ी संख्या में अफसरों की ड्यूटी कोरोना प्रभावित 5 जिलों में लगाई जा चुकी है. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार जयपुर कलेक्टर को सबसे ज्यादा 14 RAS अधिकारी इस संकट की घड़ी में उपलब्ध कराए गए हैं.
RAS अधिकारी अवधेश सिंह, असलम शेर खान, डॉ. आभा जैन , सुरेश कुमार नवल, आशु चौधरी, कमलेश आबूसरिया, अमृता चौधरी, मुकेश कुमार मीणा, अबू सुफियान चौहान, सैयद मुकर्रम शाह, नसीम खान सिद्दीकी, अकील अहमद खान और वजीबी सागर को जयपुर जिला कलेक्टर को इनकी सेवाएं सौंपी गई है.