जयपुर.पांच दिवसीय दीपोत्सव पूरे देश भर में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. छोटी काशी जयपुर में दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजन बड़े हर्ष उल्लास के साथ किया गया. गोवर्धन पूजन के साथ ही छोटी काशी के मंदिरों में अन्नकूट कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
जयपुर में बड़े धूम-धाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा पर्व राजधानी के मानसरोवर पत्रकार कॉलोनी स्थित गणपति नगर के शिव हनुमान मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया गया. अन्नकूट कार्यक्रम में सात प्रकार के अन्न से अन्नकूट प्रसादी बनाई गई. गोवर्धन पूजा के साथ ही कन्याओं का पूजन कर उन्हें भी भोजन करवाया गया.
पढ़ें- सीकर में कार चालक ने दो बाइक सवार 5 लोगों को मारी टक्कर, 3 की हालत गंभीर
इस अवसर पर हजारों की संख्या में भक्तों ने अन्नकूट प्रसादी पाई. पंडित देवीशंकर शर्मा और विजय अरोड़ा के सानिध्य में अन्नकूट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा की जाती है, इस दिन को अन्नकुट के नाम से भी जाना जाता है.
गोवर्धन के दिन गाय की पूजा की जाती है. गोवर्धन के दिन लोग अपने घरों में गाय गोबर के गोवर्धन बनाकर पूजा करते हैं. महिलाओं ने गोवर्धन के चित्र पर रोली, चावल, बतासे, दूध, फूल, पकवान और दीपक जलाकर भगवान गोवर्धन की पूजा की. इसके बाद गाय के बछड़े और गोवर्धन की प्रतिमा के चारों तरफ परिक्रमा की गई.
पढ़ें- सीकर में घर-घर में गोवर्धन पूजा, इसके बाद शुरू हुआ रामा-श्यामा का दौर
गोवर्धन पूजा के अगले दिन भाई दूज का त्यौहार मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को भोजन करवाकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. साथ ही भाई अपनी बहनों को उपहार भेंट करते हैं.