जयपुर: राजधानी के बजाज नगर (Bajaj Nagar) थाने में डीसीपी ईस्ट (DCP) के निर्देश पर कोटा कार्यालय में बतौर अधीक्षक काम रहे शख्स के खिलाफ फर्जीवाड़े का आरोप लगा है. आरोप है कि फर्जी अंकतालिका के आधार पर उसने नौकरी हासिल की.
इस संबंद्ध में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय (NCC Group Headquarter) कोटा कार्यालय के ग्रुप कमांडर ने पत्रावली (File) भेजी. इसके आधार पर ही एनसीसी (NCC) के कार्यालय अधीक्षक (Office Superintendent) के खिलाफ फर्जी अंकतालिका पेश कर नौकरी पाने का मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-रीट पेपर लीक मामला: भजनलाल बिश्नोई की तलाश में जालौर में SOG की दबिश
एनसीसी ग्रुप मुख्यालय से प्राप्त शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि वर्ष 2016 में रमेश चंद जाटव को कार्यालय अधीक्षक एनसीसी (ग्रुप मुख्यालय कोटा) में पदस्थापित किया गया. इस दौरान रमेश चंद जाटव के तमाम दस्तावेजों का सत्यापन (Verification Of Documents) जयपुर (Jaipur) स्थित एनसीसी डायरेक्टरेट (NCC Directorate) ने किया. रमेश चंद ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की सेकेंडरी स्कूल परीक्षा 1979 की अंक तालिका एनसीसी डायरेक्टरेट में पेश की.
और यूं खुली पोल