राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फर्जी मार्कशीट के आधार पर पाई एनसीसी में Office Superintendent की नौकरी, भेद खुला तो रिपोर्ट हुई दर्ज - Rajasthan

राजधानी के बजाज नगर (Bajaj Nagar) थाने में डीसीपी ईस्ट (DCP) के निर्देश पर कोटा कार्यालय में बतौर अधीक्षक काम रहे शख्स के खिलाफ फर्जीवाड़े का आरोप है. जिसमें बताया गया है कि नौकरी पाने के लिए फर्जी अंकतालिका (Fake Marksheet) का सहारा लिया गया.

Jaipur
फर्जी मार्कशीट के आधार पर पाई एनसीसी में नौकरी

By

Published : Oct 14, 2021, 9:59 AM IST

Updated : Oct 14, 2021, 11:44 AM IST

जयपुर: राजधानी के बजाज नगर (Bajaj Nagar) थाने में डीसीपी ईस्ट (DCP) के निर्देश पर कोटा कार्यालय में बतौर अधीक्षक काम रहे शख्स के खिलाफ फर्जीवाड़े का आरोप लगा है. आरोप है कि फर्जी अंकतालिका के आधार पर उसने नौकरी हासिल की.

इस संबंद्ध में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय (NCC Group Headquarter) कोटा कार्यालय के ग्रुप कमांडर ने पत्रावली (File) भेजी. इसके आधार पर ही एनसीसी (NCC) के कार्यालय अधीक्षक (Office Superintendent) के खिलाफ फर्जी अंकतालिका पेश कर नौकरी पाने का मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-रीट पेपर लीक मामला: भजनलाल बिश्नोई की तलाश में जालौर में SOG की दबिश

एनसीसी ग्रुप मुख्यालय से प्राप्त शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि वर्ष 2016 में रमेश चंद जाटव को कार्यालय अधीक्षक एनसीसी (ग्रुप मुख्यालय कोटा) में पदस्थापित किया गया. इस दौरान रमेश चंद जाटव के तमाम दस्तावेजों का सत्यापन (Verification Of Documents) जयपुर (Jaipur) स्थित एनसीसी डायरेक्टरेट (NCC Directorate) ने किया. रमेश चंद ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की सेकेंडरी स्कूल परीक्षा 1979 की अंक तालिका एनसीसी डायरेक्टरेट में पेश की.

और यूं खुली पोल

एनसीसी डायरेक्टरेट ने रमेश चंद के मार्कशीट का सत्यापन अजमेर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से करवाया. पाया गया कि रमेश चंद की पेश की गई अंकतालिका और अजमेर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में दर्ज रिकॉर्ड्स में भिन्नता है.

साफ हुआ कि रमेश चंद ने फर्जी अंक तालिका का सहारा ले नौकरी हासिल की. इस जांच में ही पता चला कि मार्कशीट राजेंद्र कुमार कोठारी नामक व्यक्ति की है.

खुलासा होने पर सस्पेंड

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से प्राप्त हुई सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर रमेश चंद जाटव को एनसीसी ग्रुप मुख्यालय (NCC Group Headquarter) के कार्यालय अधीक्षक के पद से निलंबित कर दिया गया. साथ ही रमेश चंद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए एडीजी क्राइम राजस्थान (Rajasthan) और डीसीपी ईस्ट को पत्रावली भेजी गई.

बजाज नगर थाने में रमेश चंद जाटव के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 471 में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Oct 14, 2021, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details