जयपुर. तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों को लगातार अन्य संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को किसान मजदूर संवर्धन संघर्ष समिति ने भी किसान आंदोलन को समर्थन दिया है. साथ ही सरकार से वनस्पति और पशुधन से जुड़े कामों को उद्योग का दर्जा देकर आयकर में छूट देने की भी मांग रखी है. संगठन की ओर से आज की गई पत्रकार वार्ता में संरक्षक और पूर्व विधायक गोपीचंद गुर्जर ने यह जानकारी दी है.
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए गोपीचंद गुर्जर ने कहा कि कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग को बढ़ावा देने और एमएसपी को खत्म करने की सरकार की नीति से किसान खत्म हो जाएगा. सरकार अभी बेहोशी में है और पूंजीपतियों की गिरफ्त में आकर ऐसे कानून लाई है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार वास्तव में किसानों का भला करने की मंशा रखती तो किसानों और उनसे जुड़े संगठनों से चर्चा कर कानून बनाती. इसके साथ ही गुर्जर ने मांग रखी कि सरकार को वनस्पति और पशुधन से जुड़े कामों को उद्योग का दर्जा देना चाहिए और इन उद्योगों को आयकर से मुक्त करना चाहिए.