राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पायलट को लेकर दिए गहलोत के बयान पर भड़के गुर्जर नेता, कहा- जीरो लेवल पर पहुंच गए हैं CM - गोपीचंद गुर्जर

राजस्थान की सियासत इन दिनों कांग्रेस के गुटबाजी और विपक्ष के चक्रव्यूह के बीच उलझी हुई है. लेकिन इस राजनीतिक उठापटक के बीच प्रदेश कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के समर्थन में उतरी अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने चेता दिया कि राजनीति में रिजल्ट क्या रहेगा ये तो हालात और परिस्थिति पर डिपेंड करता है.

rajasthan political news, etv bharat hindi news
गोपीचंद गुर्जर का सीएम गहलोत पर तंज

By

Published : Aug 8, 2020, 9:13 PM IST

जयपुर. राजस्थान में जारी सियासी संकट पर बयानबाजी से हर कोई अपनी वाहवाही लूटना चाहता है. इस बीच अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गोपीचंद गुर्जर ने कहा कि मौजूदा राजस्थान की राजनीति में जो चल रहा है, उसके लिए उन्हें बड़ा दुख है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने जिस तरह से कांग्रेस को खड़ा कर दिया, आज तक कोई दूसरा राजनेता नहीं कर पाया.

गोपीचंद गुर्जर का सीएम गहलोत पर तंज

गोपीचंद गुर्जर ने कहा कि राजस्थान का गांधी कहे जाने वाले अशोक गहलोत ने अपने आप को कहां पर खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि एक बार तो कहा जा रहा था कि राजस्थान का कोई गांधी है तो अशोक गहलोत, लेकिन आज जिस तरह का काम उन्होंने किया जिस भाषा का इस्तेमाल वो कर रहे हैं, उसे देखकर और सुनकर हैरानी होती है.

पढ़ेंःBJP की बाड़ेबंदी ने साबित किया कि साजिश हुई थी: पीसीसी चीफ डोटासरा

वहीं प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के लेकर गुर्जर ने कहा कि जिसने पार्टी को प्रदेश में फिर से खड़ा करने के लिए जी जान लगा दी. उसके लिए वो अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. अशोक गहलोत ने पायलट को नाकारा और निक्कमा कहा, यह गलत है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने जिस तरह से गंभीरता का परिचय दिया, वो काबिले तारीफ है.

गुर्जर ने कहा कि सीएम गहलोत जीरो लेवल पर पहुंच गए हैं. राजस्थान की राजनीति का परिणाम क्या होगा यह तो व्यक्त तय करेगा, लेकिन प्रदेश की राजनीति और गुर्जर समाज में सचिन पायलट का कद आसमान की तरह हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details