जयपुर. प्रदेश में चल रहे बिजली के संकट के बीच बिजली कर्मचारियों को खुशी का मौका मिला है. 3 साल से लंबित पड़ी 115 कनिष्ठ अभियंताओं (विद्युत) की पद्दोन्नति सहायक अभियंता पद पर कर दी गई है यह सभी अभियंता राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम में तैनात है. दरअसल ये पद्दोन्नति पिछले तीन वर्षों से न्यायालय के आदेश से लंबित थी। विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिश के बाद राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम ने 115 कनिष्ट अभियंता ( विद्युत ) को सहायक अभियंता ( विद्युत) के पद पर पद्दोन्त कर दिया है. वहीं पद्दोनित कनिष्ठ अभियंताओ को रिक्त पदों पर पदस्थापन आदेश जारी कर दिए गए हैं.
राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक टी रविकांत ने बताया विगत 3 वर्षों से कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) से सहायक अभियंता (विद्युत )के पद पर पदोन्नति न्यायालय के आदेशों से लंबित थी. हाल ही में न्यायालय के निर्णय के उपरांत प्रसारण निगम ने विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक कर 115 कनिष्ठ अभियंताओं को सहायक अभियंताओं के पद पर पदोन्नत कर रिक्त पदों पर पदस्थापन के आदेश (Good news for Rajasthan Power Department employees) जारी कर दिए.