जयपुर. उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से कर्मचारियों को दिवाली की सौगात मिलने वाली है. यानी कि उत्त्तर पश्चिम रेलवे के कर्मचारियों को उनका दीवाली बोनस भी मिलने वाला है. बता दें कि सभी कर्मचारियों को उनके 78 दिन की तनख्वाह बोनस के रूप में दी जाती है, ऐसे में उत्तर पश्चिम रेलवे में कुल 45 हजार कर्मचारी हैं जिन्हें उनकी 78 दिन की तनख्वाह देकर लाभान्वित किया जाएगा.
बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे में कुल 45 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं, जिन्हें इस बार काफी अच्छा बोनस मिलने वाला है. जानकारी के अनुसार रेलवे के 45 हजार कर्मचारियों को इस बार 17 हजार 951 रुपए बोनस प्रति व्यक्ति दिया जाएगा.