जयपुर.कोरोना काल में घाटे में चल रही यातायात सुविधा धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. लॉक डाउन के बाद हवाई सेवाओं का संचालन शुरू हुए करीब 8.5 महीने हो चुके हैं. वहीं अब धीरे-धीरे एविएशन सेक्टर के हालात भी सुधरने लगे हैं.
जयपुर एयरपोर्ट से पहले रोजाना 20 फ्लाइट भी संचालित नहीं हो रही थी. वहीं अब जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना 42 फ्लाइट संचालित हो रही है. जयपुर एयरपोर्ट से सबसे अधिक फ्लाइट इंडिगो की 21 फ्लाइट संचालित की जा रही है. एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि जयपुर एयरपोर्ट पर अब यात्री भार बढ़कर 70% से अधिक हो गया है. साथ ही आने वाले समय में हवाई सेवा बिल्कुल सामान्य हो जाएगी.
यह भी पढ़ें.6 फरवरी रात 12 बजे से नहीं चलेगा टोल नाकों पर कैश, FASTag अनिवार्य
जयपुर एयरपोर्ट के अलावा दूसरे एयरपोर्ट की बात की जाए तो पिछले कुछ साल में उदयपुर एयरपोर्ट में एविएशन का पॉजिटिव ग्राफ देखने को मिल रहा था. पिछले साल सर्दियों के सीजन में उदयपुर से रोजाना औसतन 18 फ्लाइट संचालित हो रही थी. उदयपुर एयरपोर्ट जयपुर के बाद प्रदेश का दूसरा प्रमुख एयरपोर्ट भी हो चुका था क्योंकि पर्यटन के लिहाज से उदयपुर काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में यहां से हवाई सेवाओं का संचालन भी बेहतर हो रहा था लेकिन इस बार 1 सितंबर से शुरू हुए पर्यटन सीजन के बावजूद भी स्थिति बेहतर देखने को नहीं मिल रही है.
अन्य एयरपोर्ट पर सेवा हाल खस्ताहाल
उदयपुर एयरपोर्ट से 6 फ्लाइट का शेड्यूल दिया हुआ है. इनमें से रोजाना और औसतन एक या दो फ्लाइट रद्द हो जाती हैं. ऐसे में उदयुपर में चार या पांच फ्लाइट ही इस समय संचालित हो पा रही है. जिसका सबसे बड़ा कारण भी कम यात्री भार है. वहीं यात्री भार कम होने पर कई बार तो एन वक्त पर फ्लाइट रद्द कर दी जाती है. जोधपुर एयरपोर्ट पर भी कमोबेश यही हाल है लेकिन यहां से भी रोज औसतन तीन या चार फ्लाइट चल पा रही हैं. जबकि पिछले साल यहां से एयर कनेक्टिविटी काफी बेहतर हुई थी. जोधपुर से पिछले साल इंदौर, सूरत, अहमदाबाद सहित सात शहरों के लिए संचालित हो रही थी लेकिन अभी दिल्ली मुंबई चेन्नई और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट चल रही हैं.
जयपुर के बाद सबसे किशनगढ़ एयरपोर्ट की अच्छी कनेक्टिविटी
जोधपुर, उदयपुर और जैसलमेर जैसे बड़े एयरपोर्ट की तुलना में किशनगढ़ एयरपोर्ट से अपेक्षाकृत अधिक फ्लाइट संचालित हो रही है. किशनगढ़ एयरपोर्ट के अधिकारियों की मानें तो एयरपोर्ट से विंटर शेड्यूल में अहमदाबाद की फ्लाइट को शुरू किया गया है, जो कि पहले बंद कर दी गई थी. वहीं बीकानेर एयरपोर्ट पर एयर कनेक्टिविटी कम हुई है. बीकानेर एयरपोर्ट से से पहले दिल्ली और जयपुर के लिए दो फ्लाइट संचालित हो रही थी लेकिन अब एकमात्र दिल्ली की फ्लाइट संचालित हो रही है. बीकानेर से जयपुर के लिए संचालित एयर इंडिया की फ्लाइट बंद है.
यह भी पढ़ें.राजस्थान : सीकर में दिखा दुर्लभ प्रजाति का पक्षी...वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
जानिए किस एयरपोर्ट पर कितनी फ्लाइट का है शेड्यूल
- जयपुर एयरपोर्ट से 50 फ्लाइट का शेड्यूल लेकिन रोजाना 40 से 42 फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट से होती है संचालित
- उदयपुर एयरपोर्ट पर दिया हुआ है 6 फ्लाइट का शेड्यूल, रोजाना 3-4 फ्लाइट का होता है संचालन
- जोधपुर एयरपोर्ट पर 5 फ्लाइट का शेड्यूल, रोजाना 33 फ्लाइट होती है संचालित
- जैसलमेर एयरपोर्ट से 4 फ्लाइट का शेड्यूल, रोजाना 3 फ्लाइट होती है संचालित
- किशनगढ़ एयरपोर्ट से 4 फ्लाइट का शेड्यूल, स्पाइस जेट की 3 फ्लाइट उपलब्ध
- 1 अहमदाबाद की फ्लाइट भी हो रही संचालित