राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अच्छी पहल : कोविड वॉरियर्स के लिए जयपुर में गोल्फ टूर्नामेंट आयोजित... - राजस्थान खेल मंत्री

रामबाग गोल्फ क्लब की नवगठित टीम की ओर से रामबाग गोल्फ क्लब पर कोविड सर्वाइवर और वॉरियर्स के लिए गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इस गोल्फ टूर्नामेंट में प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना भी पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कहा कि आमतौर पर गोल्फ को बड़े लोगों का खेल माना जाता है, लेकिन खेल सभी के लिए एक जैसा ही होता है.

Golf tournament held, Jaipur news, covid warriors
कोविड वॉरियर्स के लिए जयपुर में गोल्फ टूर्नामेंट आयोजित

By

Published : Nov 29, 2020, 5:55 PM IST

जयपुर. बीते कुछ समय से प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है और आम लोगों के साथ-साथ खेल से जुड़े खिलाड़ी भी इस संक्रमण की चपेट में आए हैं. इसी को देखते हुए रामबाग गोल्फ क्लब की नवगठित टीम की ओर से रामबाग गोल्फ क्लब पर कोविड सर्वाइवर और वॉरियर्स के लिए गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है.

कोविड वॉरियर्स के लिए जयपुर में गोल्फ टूर्नामेंट आयोजित

इस गोल्फ टूर्नामेंट में प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना भी पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कहा कि आमतौर पर गोल्फ को बड़े लोगों का खेल माना जाता है, लेकिन खेल सभी के लिए एक जैसा ही होता है. ऐसे में कोशिश रहेगी कि सरकार की ओर से भी इस खेल को बढ़ावा दिया जाए. मंत्री ने यह भी कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान में इस तरह की खेल गतिविधियां आयोजित होने से काफी स्ट्रेस दूर होता है.

रामबाग गोल्फ क्लब के कैप्टन डॉ. अशोक गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के बाद लोग लंबे समय से खेलों से दूर हो गए थे. ऐसे में करीब 40 गोल्फ के ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इस संक्रमण की चपेट में आ गए थे और खेल से दूर होने के कारण इन खिलाड़ियों में स्ट्रेस देखने को मिल रहा था, जिसे देखते हुए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, ताकि लोग एक दूसरे से मिल सके और खेल से जुड़ी गतिविधि वापस से शुरू हो सके.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में बंद होगा लोक परिवहन बसों का संचालन ! सामने आई बड़ी वजह

इस दौरान रामबाग गोल्फ क्लब के सचिव राजीव गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में रामबाग गोल्फ क्लब की नई कार्यकारिणी गठित हुई है और लंबे समय से कोविड-19 संक्रमण के कारण किसी तरह का कोई खेल से जुड़ा आयोजन भी क्लब में नहीं हुआ था. ऐसे में एक दिवसीय गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, जहां करीब 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details