जयपुर: भारत पाक युद्ध 1971 के 50 वर्ष पर पूर्ण होने पर स्वर्णिम विजय वर्ष (Swarnima Vijay Varsha Celebration) के रूप में माया जा रहा है . इस मौके पर प्रदेशवासियों और खास कर बच्चों को सेना के जांबाजों की विजय गाथा (Victory Gatha) बताने के लिए जयपुर के चित्रकूट स्टेडिम (Chitrakoot Stadium Of Jaipur) में सेना की विशेष प्रदर्शनी लगाई गई . प्रदर्शनी में जांबाजों की गाथा सुन और वहां सेना के अस्त्र शस्त्र देख बच्चों बोल उठे हमें गर्व है हमारी सेना पर. हम भी भारत मां की रक्षा के लिए सेना में जाएंगे.
Golden victory year of 1971 war: जांबाजों की गाथा सुन बच्चे बोले- हमें इन पर नाज है - we are proud of our army
भारत पाक युद्ध 1971 के 50 वर्ष पर पूर्ण होने पर स्वर्णिम विजय वर्ष (Swarnima Vijay Varsha Celebration) के रूप में माया जा रहा है . इस मौके पर प्रदेशवासियों और खास कर बच्चों को सेना के जांबाजों की विजय गाथा (Victory Gatha) बताने के लिए जयपुर के चित्रकूट स्टेडिम (Chitrakoot Stadium Of Jaipur) में सेना की विशेष प्रदर्शनी लगाई गई . में जाएंगे.
दरअसल, भारत पाक युद्ध 1971 के 50 वर्ष पर पूर्ण होने लगी इस प्रदर्शनी का शुभारंभ मिनी मैराथन के साथ हुई . प्रदेशनी में सेना के हथियारों का डिस्प्ले किया , इसके साथ सेना के जवानों के द्वारा वहां आये बच्चों और युवाओं को हथियारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई .
स्कूल कॉलेज के बच्चों ने जन जांबाजों से सेना की गाथा के बारे में सुना तो उनके मन मे भी सेना को लेकर प्राउड फील हुआ , बच्चों ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी से हमे यह पता लगता है कि किस तरह से हमारी सेना बॉर्डर पर हमारी और देश की रक्षा करते है. सेना के हथियारों के बारे में बताया गया कि किस तरह से यह काम मे लिया जाता है. कितनी दूरी तक इन टैंकों की मारक समता होती है.
लेफ्टिनेंट अमिताभ शर्मा ने बात कि इस प्रदर्शनी के पीछे बच्चों को सेना बारे में आधुनीक हथियारों की जानकारी देना है. इस प्रदर्शनी के जरिये यह बताने की कोशिश की जा रही है कि आज हमारी सेना आधुनीक संसाधनों में देश के अग्रणी देशों में शुमार है .