जयपुर. राजस्थान आवासन मंडल के 50 साल पूरे होने जा रहे हैं. इस उपलक्ष्य पर आवासन मंडल स्वर्ण जयंती उत्सव मना रहा है. राजस्थान आवासन मंडल के मकानों पर राज्य सरकार ने पहले ही आम जनता को 50 फीसदी तक डिस्काउंट दे रखा है. वहीं, अब सरकार ने आवासन मंडल का मकान खरीदने वालों के लिए स्वर्ण जयंती उपहार योजना लॉन्च की है, जिसमें आवंटी को उपहार में कार और स्कूटर तक मिलेंगे.
हाउसिंग बोर्ड की स्वर्ण जयंती उपहार योजना राजस्थान के शहरों में गहलोत सरकार जनता को डिस्काउंट रेट पर आवासन मंडल के मकान उपलब्ध करवा रही है. लेकिन अब आवासन मंडल का मकान खरीदने पर स्कूटर, कार और भी कई उपहार मिल सकते हैं. बता दें कि राजस्थान आवासन मंडल ने अपने कार्यकाल के 50 साल पूरे होने पर नई योजना निकाली है, जो राजस्थान के इतिहास में पहली बार कोई सरकारी संस्था ने निकाली है. इस योजना को स्वर्ण जयंती उपहार योजना का नाम दिया गया है.
पढ़ें- सीएम अशोक गहलोत ने कई अहम प्रस्तावों को दी मंजूरी, देखें लिस्ट...
स्वर्ण जयंती उपहार योजना की लॉन्चिंग यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार को अपने आवास पर की. इस दौरान धारीवाल ने पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछली सरकार ने ऐसा दूषित वातावरण बना दिया था कि आवासन मंडल बंद होगा. लेकिन कांग्रेस सरकार ने आते ही इस दूषित वातावरण को दूर करने का काम किया है.
वहीं, आवासन मंडल की स्वर्ण जयंती उपहार योजना को लेकर आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि योजना में बुधवार नीलामी उत्सव में भाग लेने वाले मकान आवंटी शामिल हो सकेंगे. नीलामी में हर सफल व्यक्ति को एक मिक्सर ग्राइंडर दिया जाएगा और हर 5 में से एक व्यक्ति को लॉटरी के माध्यम से कार, स्कूटर सहित कई उपहार दिए जाएंगे. अरोड़ा ने उम्मीद जताई कि इसका खासा लाभ आवासन मंडल को मिलेगा.